ETV Bharat / state

पटवारी की शराब खोरी से ग्रामीण परेशान, शिकायत दर्ज

सीधी के बहरी तहसील में महिला ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि लोग पटवारी की शराब खोरी से खासे परेशान हैं.

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:18 PM IST

Woman complained against Patwari
महिला ने पटवारी के खिलाफ की शिकायत

सीधी। जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही और तानाशाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बहरी तहसील के एक सिहौलीय गांव के लोग पटवारी की शराब खोरी से खासे परेशान हैं. जिसके चलते एक महिला ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पटवारी के खिलाफ की शिकायत

बहरी तहसील में अभी रिश्वत के एवज में भैंस देने का मामला थमा भी नहीं कि एक और गांव में पटवारी की तानाशाही और मनमर्जी का मामला सामने आया है. ग्रामीण महिला ने पटवारी कमलेश साकेत के खिलाफ थाना बहरी में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला ने कहा है कि पटवारी शराब के नशे में हमेशा रहता है, किसी काम को लेकर बात करते हैं तो गाली गलौज पर उतर आता है. महिलाओं के साथ अश्लील बातें कर जमकर आतंक पटवारी द्वारा फैलाया जा रहा है.

ग्राम सिहौलीय की एक महिला राजकुमारी साकेत ने बताया कि आये दिन पटवारी के शराब खोरी से त्रस्त हो चुके हैं. गांव में कोई काम नहीं करता, जमीन संबधित कामों के लिए रिश्वत की मांग करता है. जिसे लेकर थाना बहरी में शिकायत दर्ज कराई है. जहां पुलिस के अधिकारी जांच का भरोसा दिला रहे हैं.

सीधी। जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही और तानाशाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बहरी तहसील के एक सिहौलीय गांव के लोग पटवारी की शराब खोरी से खासे परेशान हैं. जिसके चलते एक महिला ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पटवारी के खिलाफ की शिकायत

बहरी तहसील में अभी रिश्वत के एवज में भैंस देने का मामला थमा भी नहीं कि एक और गांव में पटवारी की तानाशाही और मनमर्जी का मामला सामने आया है. ग्रामीण महिला ने पटवारी कमलेश साकेत के खिलाफ थाना बहरी में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला ने कहा है कि पटवारी शराब के नशे में हमेशा रहता है, किसी काम को लेकर बात करते हैं तो गाली गलौज पर उतर आता है. महिलाओं के साथ अश्लील बातें कर जमकर आतंक पटवारी द्वारा फैलाया जा रहा है.

ग्राम सिहौलीय की एक महिला राजकुमारी साकेत ने बताया कि आये दिन पटवारी के शराब खोरी से त्रस्त हो चुके हैं. गांव में कोई काम नहीं करता, जमीन संबधित कामों के लिए रिश्वत की मांग करता है. जिसे लेकर थाना बहरी में शिकायत दर्ज कराई है. जहां पुलिस के अधिकारी जांच का भरोसा दिला रहे हैं.

Intro:एंकर--सीधी के बहरी तहसील के तहत एक गांव के लोग पटवारी की शराब खोरी से खासे परेशान है,जिसके तहत आज एक महिला ने पटवारी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है,वही पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।
Body:वाइस ओवर(1) सीधी में राजस्व विभाग की लापरवाही और तानाशाही के मामले थमने का नाम नही ले रहे है,बहरी तहसील में अभी रिश्वत के एवज में भैंस देने का मामला थमा भी नही की फिर एक गांव में पटवारी की तानाशाही ओर मनमर्जी चलती है,ग्रामीण महिला ने पटवारी कमलेश साकेत के खिलाफ थाना बहरी में शिकायत दर्ज कराई है कि पटवारी शराब के नशे में हमेशा रहता है,किसी काम को लेकर बात करते है तो गाली गलौच पर उतर आता है,महिलाओ के साथ अश्लील बातें कर जम कर आतंक पटवारी द्वारा फैलाया जा रहा है,ग्राम सिहौलीय की एक महिला राजकुमारी साकेत ने बताया कि आये दिन पटवारी के शराब खोरी से त्रस्त हो चुके है,गांव में कोई काम नही करता,जमीन संबधित कामो के लिए रिश्वत की मांग करता है।।जिसे लेकर थाना बहरी में शिकायत दर्ज कराई है,जहाँ पुलिस के अधिकारी जांच का भरोसा दिला रहे है।
बाइट(1)राजकुमारी साकेत(पीड़ित महिला)
बाइट(2) अंजुलता पटले(asp सीधी मप्र)Conclusion:बहरहाल सीधी जिले में राजस्व अमला की लगातार जनता के कामो में लापरवाही सामने आती रही है,सिस्टम में बैठे उच्च अधिकारी ऐसे मनमर्जी करने वाले कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करते है,देखने वाली बात होगी।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.