सीधी। सूबेदार भागवत पांडे ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले दो पहिया वाहनों के चालन काटे गए. दरअसल सूबेदार पांडे के समझाने और डांटने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसकी पूरे सीधी जिले में प्रशंसा हो रही है. बता दें कि सूबेदार पांडे ने बीएमडब्लू कार में सवार एक युवक का चालान लाकडाउन के दौरान काटा था जिसका वीडियो लोगों ने पसंद खूब किया था.
राजस्थान के वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
लॉकडाउन में काटा था BMW कार का चालान
सीधी के यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार भागवत पांडे लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में वीडियो को लेकर काफी चर्चित हुए थे. उनके समझाने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. उन्होंने सीधी जिले में एकलौती BMW कार का भी चालान काटा था, जो काफी चर्चा में था और उन्हें कुछ दिनों के लिए किसी कारण से अटैच भी कर दिया था.