सीधी। देशभर में लॉकडाउन घोषित हो जाने के बाद अनेक शहरों में मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको लाने के लिए जिला प्रशासन पूरी मेहनत कर रहा है. मुंबई में तकरीबन साढ़े 3 हजार मजदूर सीधी आने का इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें लाने के लिए प्रशासन मजदूरों से फोन पर बात कर डाटा एकत्र कर रहा है. मुंबई के अलावा भी अन्य शहर हैं, जहां सीधी के कई मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको घर लाने के लिए प्रशासन जल्द कोई कदम उठाने वाला है.
आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त केके पांडे ने बताया कि सरकार ने अभी-अभी मजदूरों का विवरण मांगा है, जो तैयार किया जा रहा है. ट्रेन के जरिए उन्हें घर तक लाया जाएगा. बहरहाल लॉकडाउन लग जाने के बाद से ही कुछ मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर घर पहुंच रहे हैं, तो वहीं कुछ मजदूर महानगरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.