सीधी। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इन्हें कानून का खौफ नहीं है. मामला सिटी कोतवाली इलाके की है, जहां तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. आदमी के सर पर गंभीर चोटें पहुंची हैं, बीच-बचाव करने पहुंची दो महिलाओं को भी आरोपियों ने पीट दिया, पीड़ितों ने डायल 100 को फोन किया.
सीधी सिटी कोतवाली इलाके के पटेरहा कला गांव में रात को नवीन सिंह चौहान सीधी से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, रास्ते में ही रवि सिंह चौहान, वंशवीर यादव और विनय तिवारी ने डंडे से नवीन पर हमला कर दिया. जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.
बचाव करने पहुंची महिलाओं पर भी आरोपियों ने डंडे से पीट दिया और मौके से फरार हो गए. डायल 100 बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. सीधी जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में असफल रही है.