सीधी। जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो पत्रकारों पर हमला करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. बाजार से गुजर रहे पत्रकार मनोज शक्ला पर इलाके में सक्रिय खनन माफिया राम कुमार साहू ने हमला कर दिया. इस हमले में मनोज शुक्ला गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिन्हें आस- पास मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
पीड़ित पत्रकार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मामला सीधी के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र का है, जहां एक पत्रकार मनोज शुक्ला पर बीजेपी जिला मंत्री और रेत माफिया राम कुमार साहू ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया. पत्रकार के ऊपर हुए हमले को लेकर पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
इस मामले पर एएसपी अंजू लता का कहना है कि, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके के कार्रवाई की जाएगी.