ETV Bharat / state

धड़ से अलग हुआ सिर: दबे मजदूरों को JCB से निकालने की हो रही थी कोशिश, बकेट में फंस गई गर्दन - सीधी में जेसीबी मशीन

सीधी में क्रेशर में दब जाने के बाद रेस्क्यू के लिए गई जेसीबी मशीन से एक नाबालिग का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

mp news
एमपी न्यूज
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 3:33 PM IST

सीधी। जिला मुख्यालय से 50 km की दूरी पर मझौली थाना क्षेत्र (Majhauli police station area) अन्तर्गत ग्राम पैपखरा में संचालित क्रेशर में काम कर रहे एक नव युवक की मौत (Youth died in Sidhi) मलबे में दब जाने से हो गई.

पानी गिरने से धंसा क्रेशर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पैपखरा में संचालित सांई बिल्डर्स क्रेशर (Sai Builder Crusher) , जो कई वर्षों से लीज की जमीन पर संचालित हो रहा था. लीज की अवधि समाप्त हो जाने के कारण संचालक क्रेशर को अन्य जगह पर ले जाने के लिए खुलवा रहा था. इसी दौरान क्रेशर में बने डग की मिट्टी पानी गिरने के कारण धंसने लगी, जिसकी चपटे में तीन मजदूर आ गए.

जेसीबी मशीन से अलग हुई गर्दन
घटना की जानकारी मिलते ही क्रेशर संचालक आनन-फानन में जेसीबी मशीन (JCB Machine) लेकर मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर दबे श्रमिकों को बचाने का प्रयास किया. बचाव कार्य में दो मजदूर तो सुरक्षित बच गए, लेकिन तीसरे मजदूर की गर्दन जेसीबी मशीन की बकिट में फंस गई. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया.

झांसी का रहने वाला था युवक
मृतक का नाम अर्जुन पिता मदन अहिरवार 17 वर्ष बताया जा रहा है, जो झांसी (Jhansi Youth Died) का रहने वाला है. घटना की सूचना मझौली पुलिस को दी गई. सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची मझौली पुलिस ने शव को आनन-फानन में क्रेशर संचालक के वाहन से मर्चुरी ले गई. मृतक के साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या: पहले JCB से पलटी कार, फिर सिर में मार दी गोली

इस हादसे से जहां क्रेशर संचालक की घोर लापरवाही उजागर हुई है, वहीं प्रशासनिक अमले पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जिनके द्वारा देर रात तक गरीब व मजदूरों से उनके बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए बिना किसी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए ही बरसात के मौसम मे कार्य कराया जाता है, और फिर इस तरह की घटना घटित होने के बाद जेसीबी मशीन से उन्हें निकालने का अमानवीय कार्य किया जाता है.

सीधी। जिला मुख्यालय से 50 km की दूरी पर मझौली थाना क्षेत्र (Majhauli police station area) अन्तर्गत ग्राम पैपखरा में संचालित क्रेशर में काम कर रहे एक नव युवक की मौत (Youth died in Sidhi) मलबे में दब जाने से हो गई.

पानी गिरने से धंसा क्रेशर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पैपखरा में संचालित सांई बिल्डर्स क्रेशर (Sai Builder Crusher) , जो कई वर्षों से लीज की जमीन पर संचालित हो रहा था. लीज की अवधि समाप्त हो जाने के कारण संचालक क्रेशर को अन्य जगह पर ले जाने के लिए खुलवा रहा था. इसी दौरान क्रेशर में बने डग की मिट्टी पानी गिरने के कारण धंसने लगी, जिसकी चपटे में तीन मजदूर आ गए.

जेसीबी मशीन से अलग हुई गर्दन
घटना की जानकारी मिलते ही क्रेशर संचालक आनन-फानन में जेसीबी मशीन (JCB Machine) लेकर मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर दबे श्रमिकों को बचाने का प्रयास किया. बचाव कार्य में दो मजदूर तो सुरक्षित बच गए, लेकिन तीसरे मजदूर की गर्दन जेसीबी मशीन की बकिट में फंस गई. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया.

झांसी का रहने वाला था युवक
मृतक का नाम अर्जुन पिता मदन अहिरवार 17 वर्ष बताया जा रहा है, जो झांसी (Jhansi Youth Died) का रहने वाला है. घटना की सूचना मझौली पुलिस को दी गई. सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची मझौली पुलिस ने शव को आनन-फानन में क्रेशर संचालक के वाहन से मर्चुरी ले गई. मृतक के साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या: पहले JCB से पलटी कार, फिर सिर में मार दी गोली

इस हादसे से जहां क्रेशर संचालक की घोर लापरवाही उजागर हुई है, वहीं प्रशासनिक अमले पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जिनके द्वारा देर रात तक गरीब व मजदूरों से उनके बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए बिना किसी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए ही बरसात के मौसम मे कार्य कराया जाता है, और फिर इस तरह की घटना घटित होने के बाद जेसीबी मशीन से उन्हें निकालने का अमानवीय कार्य किया जाता है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.