ETV Bharat / state

मिष्ठान भंडार पर छापा मार कार्रवाई, फफूंद लगा मावा जब्त - mp

सीधी में खाद्य अधिकारियों की टीम मिष्ठान भंडारों में जाकर छापा मार कार्रवाई कर रही है, जिससे व्यापारियों में खलबली मच गई है.

मिष्ठान भंड़ार में छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 11:46 PM IST

सीधी। खाद्य औषधि टीम ने शहर के अनेक बड़े मिठाई प्रतिष्ठानों में छापा मार कार्रवाई की, जिससे मिठाई की दुकान चला रहे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया. टीम ने क्विंटल भर सरकारी नमक, 10 किलों से अधिक फफूंद लगा मावा बरामद किया है. मिठाईयों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. अपर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है.

मिष्ठान भंड़ार में छापेमार कार्रवाई


जिला प्रशासन ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए खाद्य औषधि टीम को आज शहर में अनेक मिष्ठान भंडारों में छापा मार कार्रवाई की, जिससे मिष्ठान भंडार चला रहे व्यपारियों में खलबली मच गई. टीम ने मिष्ठान भंडारों में पुलिस दल बल के साथ मिठाईयों की जांच की. राजस्थान मिष्ठान भंडार में करीब 10 किलो खोवा फफूंद लगा पाया गया. वहीं एक और मिष्ठान भंडार में करीब क्वांटिल भर सरकारी नमक मिला है.


सभी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

सीधी। खाद्य औषधि टीम ने शहर के अनेक बड़े मिठाई प्रतिष्ठानों में छापा मार कार्रवाई की, जिससे मिठाई की दुकान चला रहे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया. टीम ने क्विंटल भर सरकारी नमक, 10 किलों से अधिक फफूंद लगा मावा बरामद किया है. मिठाईयों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. अपर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है.

मिष्ठान भंड़ार में छापेमार कार्रवाई


जिला प्रशासन ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए खाद्य औषधि टीम को आज शहर में अनेक मिष्ठान भंडारों में छापा मार कार्रवाई की, जिससे मिष्ठान भंडार चला रहे व्यपारियों में खलबली मच गई. टीम ने मिष्ठान भंडारों में पुलिस दल बल के साथ मिठाईयों की जांच की. राजस्थान मिष्ठान भंडार में करीब 10 किलो खोवा फफूंद लगा पाया गया. वहीं एक और मिष्ठान भंडार में करीब क्वांटिल भर सरकारी नमक मिला है.


सभी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर--सीधी में आज खाद्यऔषधि टीम ने शहर के अनेक बड़े मिठाई प्रतिष्ठानों में छापा, मार कार्यवाही की,जिससे मिठाई की दुकान चला रहे व्यपारियो में हड़कम्प मच गया,टीम को क्विंटल भर सरकारी नमक मिला है,जिसे जप्त कर 10 किलों से अधिक फफूंद लगा मावा (खोवा) एक होटल में मिला है ,मिठाईयों का सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिया है,अपर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है।Body:वाइस ओवर(1)सीधी जिला प्रशासन ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य औषधि टीम को आज शहर में अनेक मिष्ठान भंडारों में छापा मार कारवाही की जिससे मिष्ठान भंडार चला रहे व्यपारियो में खलबली मच गई,टीम ने मिष्ठान भंडारों में पुलिस दल बल के साथ अंदर खुस कर रखी मिठाईयों की जांच की राजस्थान मिष्ठान भंडार में करीब 10 किलो खोवा(मावा) फफूंद लगा पाया गया,वही एक भंडार में करीब क्वांटिल भर सरकारी नमक मिला है,मावा जप्त कर लिया गया है साथ ही एक मिठाई की दुकान में नकली खोवे की बर्फी पायी गयी,सभी संदेह सेम्पल जांच के लिए बाहर भेज दिए है,जांच रिपोर्ट आने के बाद गलत पाए जाते है तो मामला थाना में दर्ज कराया जाएगा,।अपर कलेक्टर का कहना है,की उपभोक्ता को सही और शुद्ध खाद्य चीजे में जिसके लिए अधिनियम बने हुए है और उसी के तहत खास कर दीपावली को देखते हुए हमारे आदेश पर टीम गठित की गई है,जिसमे तीन खाद्य अधिकारी,एक मजिस्ट्रेट ओर पुलिस टीम में शामिल किए गए है जो सीधी शहर और जिले में जितने भी कस्बे है वहाँ जाकर छापा मारे ओर लोगो को सही वस्तु मिल सके।
बाइट(1)डी पी बर्मन (अपर कलेक्टर सीधी)।Conclusion:बहरहाल जिले में खाद्य अधिकारियों की टीम मिष्ठान भंडारों में जाकर छापा मार कार्यवाही कर रही जिससे व्यपारियो में खलबली मच गई है उससे फायदा होता है कि कानून के ख़ौफ़ में रह कर व्यापारी उपभोक्ताओं को सही और शुद्ध चीजे दे।
पवन तिवारी etv भारत सीधी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.