सीधी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने जिले में कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया, साथ ही लोगों को टीकाकरण के फायदे बताए, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया. सीधी जनपद पंचायत के ग्रामपंचायत रामगढ़ नंबर 1 में कोविड प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन में लापरवाही और टीकाकरण में प्रगति नहीं होने पर सचिव जगदीश रजक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
सिविल अस्पताल में अनियमितता देख भड़के MLA, SDM से बोले, लापरवाहों पर करें कार्रवाई
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण से बचाव में कवच का काम करता है. यह कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर तरीका है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है, किसी को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं है. कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है. उन्होंने कहा कि टीका कोरोना संक्रमण से होने वाले प्रभाव को कम कर हमारे जीवन की रक्षा करता है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उन सभी लोगों को विशेष समस्याएं नहीं हुई और वह शीघ्र ही पूरी तरह से स्वस्थ भी हो गए. यह लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है.
अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कई स्थानों से टीकाकरण के बारे में गलत भ्रांतियां और अफवाह फैलाने के बारे में जानकारी मिल रही है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और इनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और टीकाकरण कराकर स्वयं को और परिवार को सुरक्षित करें.