सीधी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिला अस्पताल चौक पर प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर जिले के अनेक कांग्रेसी नेता और शहरवासी मौजूद रहे, लेकिन प्रतिमा के अनावरण में कोरोना महामारी को भूलकर सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखा गया. अजय सिंह ने कहा, दाऊ साहब (अर्जुन सिंह) न सिर्फ प्रदेश के नेता थे, बल्कि पूरे देश के नेता थे.
जिला अस्पताल चौक पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह की आदम कद प्रतिमा नगर पालिका के सौजन्य से लगाई गई है, जिसका अनावरण करने के लिए अर्जुन सिंह के बेटे और प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ ही कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. अजय सिंह ने आदम कद प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक और सांसद को भी शामिल होना था, लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके.
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, नगर पालिका के सौजन्य से दाऊ साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. वे न सिर्फ राज्य के नेता थे बल्कि पूरे देश के लोकप्रिय नेता रहे हैं, ये बहुत खुशी की बात है कि उनके शहर में उनकी प्रतिमा का आज अनावरण किया जा रहा है. आज उनका परिवार ही नहीं उसके सभी साथी और कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता खुश है.
जनप्रिय नेता की प्रतिमा शहर में लगने से कहीं न कहीं लोगों को उनसे प्ररेणा मिलती है, लेकिन सवाल उठता है कि इस वक्त कोरोना महामारी के चलते लोग बेमौत मारे जा रहे हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ख्याल न रखने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया.