सीधी। शहर में आए दिन गुंडागर्दी और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बहरी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक युवक बस से अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसके साथ हॉकी, चेन और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बहरी थाना क्षेत्र में संदीप बघेल नामक युवक बस से सीधी से अपने घर बहरी जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोग आए और बस से उतार कर संदीप को मारने लगे. आरोपियों ने उसे हॉकी, चेन और बेल्ट से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह सभी आरोपियों को जानता है. पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.