सीधी/रायसेन। तिवरिगवां में स्थित शासकीय हाई स्कूल के भवन में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 साल की महिला का शव मिला है. जानकारी के अनुसार शव स्कूल में पदस्थ चपरासी की पत्नी का बताया जा रहा है. दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट के गांव पंचायत भवन बूसी के पास स्थित शासकीय हाई स्कूल का है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि महिला का नाम सावित्री सिंगरहा पति चिंतामणि सिंगरहा है. वहीं महिला की मौत के बाद पति मौके से फरार चल रहा है.
Also Read... |
पति-पत्नी के विवाद को सुलझाया: रायसेन से एक मामला सामने आया है, जहां परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने आवेदन देकर बताया था कि उसका पति उसे बहुत परेशान करता है. बात-बात पर उसे घर से भगा देता है. जब वह बहुत बीमार हुई, तब भी उसे मायके भेज दिया, मायके वालों ने ही उसका इलाज कराया. वहीं पति के अनुसार उसके मायके वाले ही उसे लेकर जाते हैं, लेकिन दोनों पक्षों से पूछताछ में सामने आया कि जब कभी पति-पत्नी में कोई झगड़ा होता तो वह साले को फोन लगाकर बुला लेता और मायके भेज देता था. साथ ही वह घर के जरूरी सामान के लिए पत्नी को तरसाता था, जिसकी वजह से दोनों में झगड़ा होता था. पति को समझाइश दी गई कि वह आगे से घर की जरूरतों का पूरा ख्याल रखेगा और बार-बार उसे घर ने नहीं भगाएगा. दोनों पक्षों की सहमति से प्रकरण में राजीनामा कर पत्नी को ससुराल भेजा गया. मंगलवार को बैठक में 9 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 निराकृत किए गए और शेष में आगामी तारीख दी गई है.