ETV Bharat / state

Sidhi Suicide Case महिला ने तीन मासूमों सहित खुद भी जहर खाया, जाने क्यों मां ने उठाया इतना बड़ा कदम

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:31 PM IST

परेशान और हालातों से हारकर इंसान इतना बड़ा कदम उठा लेता कि उसे खुद भी यह पता नहीं होता कि यह गलत है या सही है. इसी तरह का एक खतरनाक कदम सीधी निवासी एक महिला ने उठा लिया. अपने ससुराल वालों से हैरान परेशान होकर उस महिला ने पहले अपने तीन मासूमों को खाने में जहर दिया. इसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. हालांकि त्वरित इलाज मिलने से बच्चे और महिला खतरे से बाहर हैं. (sidhi suicide case woman) (woman herself ate poison along with three child)

woman herself ate poison along with three child
महिला ने तीन मासूमों सहित खुद भी जहर खाया

सीधी। परेशान महिला ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए पहले अपने तीन मासूम बच्चों को जहर पिलाया फिर खुद भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती. जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. (woman herself ate poison along with three child) (sidhi suicide case woman)

जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग थी महिला. तीन माह पहले महिला थाने में दर्ज कराई थी शिकायत. इसके बाद पुलिस ने थाने में ही समझौता करा दिया था. बुद्धसेन जायसवाल ने बताया की मेरी बेटी निर्मला जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी सरदा का विवाह तरका निवासी लालमणि जायसवाल के साथ 10 जून 2017 की हुआ था. शादी के बाद उसका पति सास व ननद उसे परेशान करते थे. बोलते थे जा अपने यहां से दहेज ले कर आ. कहते थे कि 60 हजार रुपए लेकर आओ क्योंकि तुम्हारे पिता ने मोटरसाइकिल हमें नहीं दी है, हमें मोटरसाइकिल खरीदनी है. (sidhi know why mother took such a big step) (sidhi suicide case woman)

MP Shivpuri : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष वालों ने लगाता पति व सास पर हत्या का आरोप

कई बार शिकायत के बाद भी थाने में नहीं हुई सुनवाईः पिता बुद्धसेन कहा कि मैं गरीब था जिसकी वजह से मैं मोटरसाइकल नहीं दे पाया. इसके लिए मेरी बेटी को बार-बार परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसकी शिकायत मैंने और मेरी बेटी ने कई बार थाने में भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बुरी तरह हताश और निराश होने के बाद मेरी बेटी ने अपने तीन बच्चे के साथ मिलकर जहर खा लिया. जिसका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में चल रहा है. महिला अपने तीन बच्चे सुमन 1 वर्ष, शुभम 2 वर्ष एवं सत्यम 4 वर्ष को पहले खाने में जहर मिलाकर खिलाया और उसके बाद खुद जहर खा लिया. (sidhi hearing not held in police station) (sidhi suicide case woman)

बच्चे और मां सब खतरे से बाहरः वहीं बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया की जिला अस्पताल में तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है. उन तीनों बच्चों के साथ उसकी मां भी खतरे के बाहर हैं. साथ ही बहरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वह आगे की जांच में जुट गई है. (sidhi children and mother all out of danger) (sidhi suicide case woman)

सीधी। परेशान महिला ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए पहले अपने तीन मासूम बच्चों को जहर पिलाया फिर खुद भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती. जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. (woman herself ate poison along with three child) (sidhi suicide case woman)

जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग थी महिला. तीन माह पहले महिला थाने में दर्ज कराई थी शिकायत. इसके बाद पुलिस ने थाने में ही समझौता करा दिया था. बुद्धसेन जायसवाल ने बताया की मेरी बेटी निर्मला जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी सरदा का विवाह तरका निवासी लालमणि जायसवाल के साथ 10 जून 2017 की हुआ था. शादी के बाद उसका पति सास व ननद उसे परेशान करते थे. बोलते थे जा अपने यहां से दहेज ले कर आ. कहते थे कि 60 हजार रुपए लेकर आओ क्योंकि तुम्हारे पिता ने मोटरसाइकिल हमें नहीं दी है, हमें मोटरसाइकिल खरीदनी है. (sidhi know why mother took such a big step) (sidhi suicide case woman)

MP Shivpuri : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष वालों ने लगाता पति व सास पर हत्या का आरोप

कई बार शिकायत के बाद भी थाने में नहीं हुई सुनवाईः पिता बुद्धसेन कहा कि मैं गरीब था जिसकी वजह से मैं मोटरसाइकल नहीं दे पाया. इसके लिए मेरी बेटी को बार-बार परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसकी शिकायत मैंने और मेरी बेटी ने कई बार थाने में भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बुरी तरह हताश और निराश होने के बाद मेरी बेटी ने अपने तीन बच्चे के साथ मिलकर जहर खा लिया. जिसका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में चल रहा है. महिला अपने तीन बच्चे सुमन 1 वर्ष, शुभम 2 वर्ष एवं सत्यम 4 वर्ष को पहले खाने में जहर मिलाकर खिलाया और उसके बाद खुद जहर खा लिया. (sidhi hearing not held in police station) (sidhi suicide case woman)

बच्चे और मां सब खतरे से बाहरः वहीं बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया की जिला अस्पताल में तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है. उन तीनों बच्चों के साथ उसकी मां भी खतरे के बाहर हैं. साथ ही बहरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वह आगे की जांच में जुट गई है. (sidhi children and mother all out of danger) (sidhi suicide case woman)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.