सीधी। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय लड़के ने जेसीबी ऑपरेटर बनने के लिए ग्राम बिठौली की देवी से मन्नत मांगी थी. इसके बाद युवक की मन्नत पूरी होने पर देवी को अपनी जीभ अर्पित करने के प्रण का जिक्र किया. इसके तत्काल बाद उसने अपनी जीभ काट दी और अपनी कुलदेवी के चरणों में चढ़ा दी. बताया जा रहा है कि कल्याणपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिठौली में अति प्राचीन करीब 300 वर्ष से स्थापित माता का मंदिर है. इस मंदिर के पीपल के पेड़ के नीचे महारानी दाई माता के चरणों में युवक अनिल बंसल ने अपनी जीभ काटकर चढ़ाई है. घटना के दौरान शख्स की पत्नी और पिता सहित 3 अन्य लोग मौजूद थे.
देवी मां की मान्यताः ग्रामीण ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी शख्स मां को जीभ अर्पित करता है, उसकी जीभ महज 24 घंटे के अंदर वापस आ सकती है. वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि देवी मां के चरणों में कई लोग अपनी जीभ चढ़ा चुके हैं और उनकी जीभ वापस आ चुकी है. इसी के चलते लोगों का झुकाव देवी मां की ओर लगातार बढ़ता चला गया है.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
ग्रामीणों ने दी इस घटना की जानकारीः इस मामले में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया, ''मुझे ग्रामीणों के द्वारा ही जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम बिठौली के एक युवक ने देवी मां को जीभ अर्पित कर दिया है''. उन्होंने कहा,'',सूचना पर मैं यहां पर पहुंचा तो उसके परिजनों ने युवक को चारों तरफ से कपड़े से ढका हुआ था''.