सीधी। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के टिमसी गांव की गडई में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खंडवडा निवासी अमरीश द्विवेदी उर्फ डॉक्टर (पिता हीरालाल द्विवेदी) का शव संदिग्ध अवस्था में टिमसी गांव की गडई में गेहूं के खेत पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मृतक के शरीर पर चोट के निशानः पुलिस ने जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए. मृतक के पेट पर जख्म थे और सिर और पैर पर भी चोट आई हुई थी. वहीं, मृतक के नाक से खून बहा हुआ था. पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटा रही है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की: परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि- "जिस तरह से भाई का गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, उससे लगता है कि उनकी हत्या की गई है." बड़े भाई ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही किसी जमीन का विवाद था. इस मामले में पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.