ETV Bharat / state

Sidhi News: मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव के एक मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जिले में बीते 3 साल में 7 जगहों से मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं.

Sidhi News
भगवान राम सीता की मूर्ति चोरी
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:21 PM IST

Sidhi News
भगवान राम सीता की मूर्ति चोरी

सीधी। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में चोरों ने मंदिर से अष्टधातु की राम और सीता की मूर्तियों को चोरी किया है. इसकी सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी पुलिस अमले सहित घटनास्थल पर पहुंचे. बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गी है. आपको बता दें कि जिले में बीते 3 साल में 7 जगहों से मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं. हाल ही में बीते साल के अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में हनुमान जी की दो मूर्तियों को खंडित एवं चोरी करने का मामला सामने आया था.

मूर्ति की कीमत 5 लाख: मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी गांव में अष्टधातु की जो मूर्तियां चोरी हुई हैं, उनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी अंजूलता पटले एवं थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की बारीकी से जांच करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंग एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके.

30 वर्षों से अधिक समय से थी मूर्ति स्थापितः बताया जा रहा है कि गांव पहाड़ी टिकुरा में अनुज प्रताप सिंह चौहान पिता समर बहादुर सिंह चौहान के घर में बने मंदिर में राम, सीता एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्तियां विगत 30 वर्ष से अधिक समय से स्थापित थीं. इनमें से इसे चोर बड़ी होशियारी से राम और सीता की मूर्तियां उड़ा ले गए. मंदिर में अब सिर्फ लक्ष्मण जी की मूर्ति बची हुई है.

Must Read:- ये भी पढ़ें....

अमिलिया थाना में एफआईआर दर्जः चोरी की घटना को लेकर अमिलिया थाना में धारा 380 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस लगातार विवेचना में जुटी हुई है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया है कि पहाड़ी गांव में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अमिलिया थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस विवेचना में जुटी हुई है.

Sidhi News
भगवान राम सीता की मूर्ति चोरी

सीधी। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में चोरों ने मंदिर से अष्टधातु की राम और सीता की मूर्तियों को चोरी किया है. इसकी सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी पुलिस अमले सहित घटनास्थल पर पहुंचे. बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गी है. आपको बता दें कि जिले में बीते 3 साल में 7 जगहों से मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं. हाल ही में बीते साल के अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में हनुमान जी की दो मूर्तियों को खंडित एवं चोरी करने का मामला सामने आया था.

मूर्ति की कीमत 5 लाख: मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी गांव में अष्टधातु की जो मूर्तियां चोरी हुई हैं, उनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी अंजूलता पटले एवं थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की बारीकी से जांच करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंग एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके.

30 वर्षों से अधिक समय से थी मूर्ति स्थापितः बताया जा रहा है कि गांव पहाड़ी टिकुरा में अनुज प्रताप सिंह चौहान पिता समर बहादुर सिंह चौहान के घर में बने मंदिर में राम, सीता एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्तियां विगत 30 वर्ष से अधिक समय से स्थापित थीं. इनमें से इसे चोर बड़ी होशियारी से राम और सीता की मूर्तियां उड़ा ले गए. मंदिर में अब सिर्फ लक्ष्मण जी की मूर्ति बची हुई है.

Must Read:- ये भी पढ़ें....

अमिलिया थाना में एफआईआर दर्जः चोरी की घटना को लेकर अमिलिया थाना में धारा 380 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस लगातार विवेचना में जुटी हुई है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया है कि पहाड़ी गांव में अष्टधातु की मूर्तियां चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अमिलिया थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस विवेचना में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.