ETV Bharat / state

Sidhi Elderly Murder सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी, परिजनों ने शव रखकर जाम लगाया, मुआवजे की मांग - सीधी परिजनों की मांग मुआवजे की मांग

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से अजीबो-गरीब घटना सामने आयी है. एक साठ वर्षीय बुजुर्ग पर राह चलते एक सिरफिरे युवक ने पत्थर से लगातार हमला करते हुए उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. उस बुजुर्ग की जिला अस्पताल में अगले दिन मृत्यु हो गई. घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने लाश सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है. वह 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया है. (sidhi crime news murder oldman) (sidhi elderly murder by madman) (madman killed oldman by stoning)

sidhi crime news murder oldman
सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:13 PM IST

सीधी। सीधी जिले से एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिनौती की है. जहां सिरफिरे युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पत्थर से मार-मार कर लहूलुहान कर दिया. इस कारण उस बुजुर्ग की अगले दिन मौत हो गई. (sidhi madman killed old man by stoning) (sidhi elderly murder by madman)

ऐसे दिया घटना को अंजामः जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति मोहन साहू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत हिनौती जो रोजमर्रा की तरह बाजार से अपना काम निपटाकर घर जा रहा था. तभी अचानक मुकेश नाम के एक सिरफिरे युवक ने अचानक पत्थर से सर पर कई बार हमला कर दिया. बाजार होने की वजह से ग्रामीण रामचंद्र साहू ने तत्काल हल्ला गुहार मचाया और घायल बुजुर्ग को प्राइवेट ऑटो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल ले गया. डॉक्टरों ने बुरी जख्मी बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया. स्थिति काफी नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनकी मौत हो गई. (sidhi crime news murder oldman) (sidhi elderly murder by madman)

sidhi elderly murder by madman
सीधी परिजनों ने शव रखकर जाम लगाया

मौत होने पर मचा बवालः जिला चिकित्सालय में मौत के बाद बुजुर्ग पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव को परिजनों के द्वारा हिनौती बाजार में भी सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया गया. जिससे सिहावल से अमिलिया मार्ग बाधित हो गया है. मौके पर अमिलिया एवं सिहावल पुलिस पहुंची तथा सिहावल तहसीलदार रहे मौजूद.(sidhi relatives blocked road with dead body)

Bhopal woman murder 25 साल के प्रेम संबंधों का गला घोटकर अंत, जाने क्यों की प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या

परिजनों की मांग मुआवजे की मांगः परिजन शव को सड़क पर रखकर 5 लाख की मांग कर रहे हैं. तहसीलदार सिहावल माइकल तिर्की के द्वारा 10 हजार की सहायता राशि दिए जाने की बात कही गई है. उनका कहना था कि यह राशि अंत्येष्टि के लिए दी गई है. परिजन किसी भी स्थिति में मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए 10 हजार की राशि पर्याप्त नहीं है. उन्हें 5 लाख की राशि सरकार या प्रशासन के द्वारा दिलाई जाए. (sidhi demanding rs 5 lakhs compensation) (sidhi elderly murder by madman)

sidhi relatives blocked road with dead body
सीधी परिजन कर रहे 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग

मौके पर जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूदः जनपद सदस्य तथा जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, सिहावल विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा समझाया जा रहा है. जो भी राशि सरकार के द्वारा दी जाती है हम लोगों के द्वारा दी जाएगी. सिहावल विधायक ने भी इस मामले में फोन से बात की है. सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने परिजनों से फोन पर बात करके उनको सांत्वना दी है. जैसा भी संभव होगा सहायता राशि दिलवाई जाएगी. इसके अलावा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. (sidhi crime news murder oldman)

दो थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चाः मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा घटनास्थल पर अमिलिया एवं बहरी पुलिस को रवाना किया गया. जहां अब घटनास्थल पर अमिलिया एवं बहरी पुलिस के साथ-साथ सिहावल पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए हैं. परिजनों को भी समझाया जा रहा है. उनको सड़क जाम आंदोलन समाप्त करने के लिए कहा जा रहा है. फूलचंद बागरी चौकी प्रभारी सिहावल का कहना है कि मुझे जानकारी कल दोपहर 2:30 बजे परिजनों के द्वारा दी गई कि मोहन साहू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत हिनौती के ऊपर पत्थर से प्राणघातक हमला मुकेश कोल के द्वारा किया गया है. तत्काल मैंने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ जख्मी बुजुर्ग की मृत्यु के पश्चात धारा 302 काे बढ़ाया गया है. (two police stations force took over the front) (sidhi crime news murder oldman)

सीधी। सीधी जिले से एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिनौती की है. जहां सिरफिरे युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पत्थर से मार-मार कर लहूलुहान कर दिया. इस कारण उस बुजुर्ग की अगले दिन मौत हो गई. (sidhi madman killed old man by stoning) (sidhi elderly murder by madman)

ऐसे दिया घटना को अंजामः जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति मोहन साहू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत हिनौती जो रोजमर्रा की तरह बाजार से अपना काम निपटाकर घर जा रहा था. तभी अचानक मुकेश नाम के एक सिरफिरे युवक ने अचानक पत्थर से सर पर कई बार हमला कर दिया. बाजार होने की वजह से ग्रामीण रामचंद्र साहू ने तत्काल हल्ला गुहार मचाया और घायल बुजुर्ग को प्राइवेट ऑटो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल ले गया. डॉक्टरों ने बुरी जख्मी बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया. स्थिति काफी नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनकी मौत हो गई. (sidhi crime news murder oldman) (sidhi elderly murder by madman)

sidhi elderly murder by madman
सीधी परिजनों ने शव रखकर जाम लगाया

मौत होने पर मचा बवालः जिला चिकित्सालय में मौत के बाद बुजुर्ग पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव को परिजनों के द्वारा हिनौती बाजार में भी सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया गया. जिससे सिहावल से अमिलिया मार्ग बाधित हो गया है. मौके पर अमिलिया एवं सिहावल पुलिस पहुंची तथा सिहावल तहसीलदार रहे मौजूद.(sidhi relatives blocked road with dead body)

Bhopal woman murder 25 साल के प्रेम संबंधों का गला घोटकर अंत, जाने क्यों की प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या

परिजनों की मांग मुआवजे की मांगः परिजन शव को सड़क पर रखकर 5 लाख की मांग कर रहे हैं. तहसीलदार सिहावल माइकल तिर्की के द्वारा 10 हजार की सहायता राशि दिए जाने की बात कही गई है. उनका कहना था कि यह राशि अंत्येष्टि के लिए दी गई है. परिजन किसी भी स्थिति में मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए 10 हजार की राशि पर्याप्त नहीं है. उन्हें 5 लाख की राशि सरकार या प्रशासन के द्वारा दिलाई जाए. (sidhi demanding rs 5 lakhs compensation) (sidhi elderly murder by madman)

sidhi relatives blocked road with dead body
सीधी परिजन कर रहे 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग

मौके पर जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूदः जनपद सदस्य तथा जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल, सिहावल विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा समझाया जा रहा है. जो भी राशि सरकार के द्वारा दी जाती है हम लोगों के द्वारा दी जाएगी. सिहावल विधायक ने भी इस मामले में फोन से बात की है. सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने परिजनों से फोन पर बात करके उनको सांत्वना दी है. जैसा भी संभव होगा सहायता राशि दिलवाई जाएगी. इसके अलावा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. (sidhi crime news murder oldman)

दो थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चाः मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा घटनास्थल पर अमिलिया एवं बहरी पुलिस को रवाना किया गया. जहां अब घटनास्थल पर अमिलिया एवं बहरी पुलिस के साथ-साथ सिहावल पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए हैं. परिजनों को भी समझाया जा रहा है. उनको सड़क जाम आंदोलन समाप्त करने के लिए कहा जा रहा है. फूलचंद बागरी चौकी प्रभारी सिहावल का कहना है कि मुझे जानकारी कल दोपहर 2:30 बजे परिजनों के द्वारा दी गई कि मोहन साहू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत हिनौती के ऊपर पत्थर से प्राणघातक हमला मुकेश कोल के द्वारा किया गया है. तत्काल मैंने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ जख्मी बुजुर्ग की मृत्यु के पश्चात धारा 302 काे बढ़ाया गया है. (two police stations force took over the front) (sidhi crime news murder oldman)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.