सीधी। लॉकडाउन के दौरान जमोडी थाना क्षेत्र में गोली चलने की घटना सामने आई है. इस घटना को उसी शख्स ने कैद किया है, जिस पर गोली चलाई गई थी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने कट्टे से फॉयर किया था. जमीनी विवाद के दौरान ये घटना सामने आई, जहां मधुरी गांव में एक शख्स ने गोली मारकर हत्या की कोशिश की, लेकिन गोली एक व्यक्ति के बगल से निकल गई.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दो पक्षों के बीच हए जमीनी विवाद के दौरान घटी इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से दो कट्टा समेत कारतूस और धारदार हथियार भी बरामद किए हैं.
जिस शख्स पर गोली चलाई गई उसने मोबाइल के कैमरे से गोली चलाने वाले की फोटो क्लिक कर ली थी और पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.