ETV Bharat / state

सीधी: किसानों को खाद नहीं मिलने पर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन - सीधी में किसानों को नहीं मिल रहा खाद

सीधी में किसानों को खाद नहीं मिलने को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Shiv Sena submitted memorandum
शिवसेना ने ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:06 AM IST

सीधी। किसानों को खाद नहीं मिलने और कालाबाजारी की समस्या को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जहां पर्याप्त खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों को खाद जल्द मुहैया करवाई जाने की बात कही गई है. साथ ही खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है.

शिवसेना जिला इकाई द्वारा किसानों को यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने को लेकर जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि किसानों ने धान की रोपाई की है, जिसमें छिड़काव के लिए यूरिया की सबसे ज्यादा जरूरत है, मगर यूरिया खाद मांग से कम प्राप्त होने के चलते किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है. किसान यूरिया खाद लेने के लिए विपणन संघ के गोदाम में जाते हैं, तो उन्हें यह कह दिया जाता है कि यहां से कलेक्टर द्वारा नगद खाद बिक्री बंद कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि जब किसान समिति में जाते है, तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि यूरिया अभी नहीं है. हालांकि काफी दिनों तक चक्कर लगाने के बाद जब यूरिया उपलब्ध होती है, तब काफी भीड़ उमड़ पड़ती है. उसमें भी प्रत्येक व्यक्ति को एक बोरी यूरिया दी जाती है. वहीं बिना परमिट के यूरिया भी नहीं दिया जाता है. अगर कोई बड़ा किसान है, तो उसे भी एक बोरी में संतोष करना पड़ता है, मगर छोटे किसानों को तो यूरिया की एक बोरी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो पाती है. ऐसे में किसानों को ना तो विपणन संघ और ना ही समिति से यूरिया प्राप्त हो रही है.

उन्होंने कहा कि बाजार से 500 से लेकर 600 रुपये तक मजबूर होकर किसानों को यूरिया खरीदना पड़ता है. मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है कि किसानों की आय दोगुनी करनी है, पर यहां तो पूंजी भी लौट आए, तो बड़ी बात है.

बहरहाल छोटे और बड़े किसानों की परेशानी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद्य उपलब्ध करवाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो शिवसेना आगामी समय में यूरिया खाद नहीं वितरण किए जाने पर सभी सामुदायिक केंद्रों और मुख्य केंद्र में तालाबंदी करेगी. जहां किसी भी प्रकार का खाद्य वितरण नहीं किया जायेगा.

सीधी। किसानों को खाद नहीं मिलने और कालाबाजारी की समस्या को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जहां पर्याप्त खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों को खाद जल्द मुहैया करवाई जाने की बात कही गई है. साथ ही खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है.

शिवसेना जिला इकाई द्वारा किसानों को यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने को लेकर जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि किसानों ने धान की रोपाई की है, जिसमें छिड़काव के लिए यूरिया की सबसे ज्यादा जरूरत है, मगर यूरिया खाद मांग से कम प्राप्त होने के चलते किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है. किसान यूरिया खाद लेने के लिए विपणन संघ के गोदाम में जाते हैं, तो उन्हें यह कह दिया जाता है कि यहां से कलेक्टर द्वारा नगद खाद बिक्री बंद कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि जब किसान समिति में जाते है, तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि यूरिया अभी नहीं है. हालांकि काफी दिनों तक चक्कर लगाने के बाद जब यूरिया उपलब्ध होती है, तब काफी भीड़ उमड़ पड़ती है. उसमें भी प्रत्येक व्यक्ति को एक बोरी यूरिया दी जाती है. वहीं बिना परमिट के यूरिया भी नहीं दिया जाता है. अगर कोई बड़ा किसान है, तो उसे भी एक बोरी में संतोष करना पड़ता है, मगर छोटे किसानों को तो यूरिया की एक बोरी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो पाती है. ऐसे में किसानों को ना तो विपणन संघ और ना ही समिति से यूरिया प्राप्त हो रही है.

उन्होंने कहा कि बाजार से 500 से लेकर 600 रुपये तक मजबूर होकर किसानों को यूरिया खरीदना पड़ता है. मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है कि किसानों की आय दोगुनी करनी है, पर यहां तो पूंजी भी लौट आए, तो बड़ी बात है.

बहरहाल छोटे और बड़े किसानों की परेशानी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद्य उपलब्ध करवाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो शिवसेना आगामी समय में यूरिया खाद नहीं वितरण किए जाने पर सभी सामुदायिक केंद्रों और मुख्य केंद्र में तालाबंदी करेगी. जहां किसी भी प्रकार का खाद्य वितरण नहीं किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.