सीधी। शिवसेना ने थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार और किसी को भी झूठे मुकदमे दर्ज करने को लेकर जिला पुलिस महानिरीक्षक के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही शिवसेना ने थाना प्रभारी को तत्काल थाना से हटाए जाने की भी मांग की है और ऐसा नहीं करने पर थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले संगठन के कार्यकर्ता भूपेंद्र शुक्ला को किसी निजी मामले के चलते थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने गिरफ्तार कर लिया था. इसकी जानकारी लेने पहुंचे संगठन के पदाधिकारी प्रदीप विश्वकर्मा ने जब अभिषेक परिहार से जानकारी लेने की कोशिश की तो थाना प्रभारी ने अभद्रता पूर्वक बात करते हुए फर्जी मुकदमे लगाने की धमकी देकर कहा कि, कि सभी को बारी-बारी से अंदर कर दिया जाएगा और उसके बाद उसके साथी को थाने से भगा दिया. जिसको लेकर शिवसेना में प्रभारी को लेकर एक आक्रोश है. वहीं मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तथ्यों की जांच की जाएगी सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जमोड़ी थाना प्रभारी आए दिन विवादों में बने रहते हैं. जब गरीब परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचते हैं उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है.