सीधी। जिले में आज NRC और CAA के समर्थन में शिवसेना और अनेक हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इन संगठनों का कहना है कि केंद्र में बैठी विपक्ष पार्टी और अन्य दलों के द्वारा इस कानून की गलत जानकारी देकर देश की शांति व्यवस्था भंग की जा रही है.
इन संगठनों की मांग है कि NRC, CAA और NPR के खिलाफ विपक्ष दल गलत जानकारी देकर देश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं. हम चाहते हैं कि जनता को बरगलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और शासन-प्रशासन के माध्यम से जनता के सामने इन कानूनों की सही जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से कराई जाए. देश में किसी को खतरा नहीं है.अल्पसंख्यकों को भड़का कर राजनीति करने वालों को पहले सोच लेना चाहिए कि देश से बड़ा कोई नहीं होता. वहीं ज्ञापन लेने आए एसडीएम का कहना है कि शिवसेना सहित हिंदू संगठनों का ज्ञापन NRC और CAA के समर्थन में है, जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचा दिया जाएगा.
सीधी में कुछ संगठनों द्वारा NRC और CAA के विरोध में गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन पिछले 5 दिनों से किया जा रहा था. जहां शिवसेना उसी स्थल पर NRC और CAA के समर्थन में आज बैठने वाली थी, लेकिन जब विरोध कर रहे लोगों को सूचना मिली तब उन लोगों ने धरना समाप्त कर दिया. जिसे लेकर शिवसेना ने भी धरना निरस्त कर सिर्फ ज्ञापन देकर NRC और CAA का समर्थन किया है.