सीधी । जिले के जनपद क्षेत्र मझौली में ढाई महीने से राशन का अनाज नहीं मिलने से गांववाले काफी परेशान हैं. शिकायत लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे. उपखंड अधिकारी ने मामले की जांच करके सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
ढाई महीने से नहीं मिला ग्रामीणों को राशन
जनपद क्षेत्र मझौली में सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर ढाई महीने से कार्ड धारियों को खाद्यान्न नहीं दिया गया है. परेशान होकर कई ग्रामीण उपखंड अधिकारी के दफ्तर पहुंच गे. SDM आनंद सिंह राजावत ने ग्रामीणों को जांच का भरोसा दिलाया. किसानों को जल्द खाद्यान्न दिलाए जाने का आश्वासन दिया. शक है कि पूरे गांव का राशन दुकानदार हड़प कर गया है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये राशन कहां गया और किसको बेचा गया.
इंदौर टू हैदराबाद: ऐसे बढ़ी राशन घोटाले की अमरबेल
ग्रामीणों की शिकायत पर SDM ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात की. दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ एक्शन लेने के भी आदेश दिए.