सीधी। सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लाती है. इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए बड़े पैमाने पर राशि भी खर्च होती है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों तक इन योजनाओं का प्रचार नहीं हो पता है. सीधी जिले में भी कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार के लिए पोस्ट छपवाए गए. लेकिन इन पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया गया. बड़ी मात्रा में सरकारी योजनाओं के पोस्टर जले मिले.
- जले मिले कृषि विभाग की योजनाओं के पोस्टर
रामपुर नैकिन में कृषि विभाग में सरकारी योजनाओं की जानकारी वाले पंपलेट और दवाईयों को विभाग की बिल्डिंग के ठीक बगल में जला दिया गया. कृषि विभाग के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया. तो उन्होंने पिछले साल के पंपलेट बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. बहरहाल वास्तविकता तो यही है कि शासन की योजनाओं को गांव तक पहुंचने ही नहीं दिया जाता है. क्योकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ियां तो होती ही हैं. साथ ही अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं.