सीधी। पिछले रविवार को हुई सोनू बंसल की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है, परिजन थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले के विरोध में मूल निवासी संगठन ने शहर में विशाल रैली निकाल कर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग रखी.
कोतवाली इलाके में सोनू बंसल नाम के युवक को पुलिस चोरी के संदेह में पकड़ कर ले गई थी, जहां पुलिस अभिरक्षा में सोनू की मौत हुई थी. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी राजेश पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद राजेश पांडेय पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठने लगी.