सीधी। जिले के बढोरा गांव में दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक गरीब किसान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर में रहने नहीं दिया जा रहा है. जिसकी वजह से गरीब किसान ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि उसकी जान बच गई है. पुलिस से शिकायत के बाद भी अब तक दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परेशान गरीब किसान परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है.
सीधी जिले के ग्राम बढोरा निवासी हरिप्रसाद भुजवा ने साल 2005 में रमाशंकर शुक्ला से 22 डिसमिल जमीन खरीदी थी. दूसरे भाग में 86 डिसमिल जमीन सुनील शुक्ला ने 2002 में खरीदी थी. किसान ने 3 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो बेटों के लिए दो मकान बनवा लिए, लेकिन दबंग सुनील शुक्ला गरीब किसान परिवार को परेशान कर रहा है. कुछ दिन पहले किसान ने दबंगों द्वारा परेशान करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. जिसके बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे गरीब किसान परेशान हैं. हरिप्रसाद के बेटे विनोद ने बताया कि, सुनील शुक्ला आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता है, यहां तक कि, घर से बेघर कर दिया है. जिसकी वजह से वे प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जबकि 22 डिसमिल जमीन उनके नाम रजिस्टर्ड है. इसके बावजूद ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है और ना ही जिला प्रशासन.
इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, शिकायत आई है. उच्च अधिकारियों को जांच सौंपी जाएगी. जिसके बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
गरीब किसान ने तीन साल पहले आवास तो बना लिया, लेकिन आवास आज भी अधूरा है. दबंग सुनील शुक्ला लगातार उन्हें परेशान कर रहा है. इसी वजह से गरीब ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद भी गरीब परिवार की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. ऐसे में गरीब जाए तो कहां जाए.