सीधी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी अपना दायित्व निभा रही है. नगर के चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग के दौरान बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ और, बिना नम्बर प्लेट बाइक चला रहे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई. वहीं इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाइश दी की मास्क लगाना बहुत जरुरी है साथ ही मास्क दिए भी गए.
जिले में अनलॉक हो जाने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 508 है, जिनमें से 304 डिस्चार्ज हो गए हैं, वहीं एक्टिव 205 हैं और दो की मौत हो गई है.
ऐसे में जिला प्रशासन के साथ- साथ पुलिस भी कोरोना वायरस की जंग लड़ने के लिए सड़कों पर उतर आई है. जिसके बाद आज गांधी चौक पर पुलिस ने चेकिंग की, जिसमें बगैर मास्क लगाए, बाइक में तीन सवारी, बिना नम्बर प्लेट, लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई.
वहीं सोशल मीडिया में लॉकडाउन के दौरान चर्चित रहे भागवत पांडेय इस चेकिंग अभियान की कमान संभाल रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के हर एक थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग में बगैर मास्क लगाने दो पहिए वाहन में नम्बर की जगह नम्बर प्लेट में कुछ और लिखे होने पर कार्रवाई कर जुर्माना ठोका गया. साथ ही भागवत पांडेय ने साइकिल पर बगैर मास्क लगाए जा रहे लोगों को मास्क दिए, और बाइक सवारों पर जुर्माना लगाकर उन्हें जाने दिया.
बहराल पुलिस लगातार कोरोना वायरस की जंग में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चलती आ रही है. बिना मास्क लगाकर घूमना न सिर्फ खुद की जिंदगी खतरे में डालती है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी मुसीबत में जा सकती है. बता दें पुलिस का यह अभियान दो सप्ताह से लगातार हर एक थाना क्षेत्रों में किया जा रहा है, ऐसे में देखना होगा कि पुलिस का यह अभियान कब तक जारी रहता है.