सीधी। चुरहट थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस मामले का खात्मा कर आरोपी को बचाने में लगी हुई है. पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर को पकड़ कर छोड़ दिया जिसकी शिकायत को लेकर पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.
पीड़ित ने बताया कि 24 जनवरी 2019 को उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट चुरहट थाना में दर्ज की गई, जहां चुरहट पुलिस ने 13 मार्च को चोर को हिरासत में ले लिया था और 14 मार्च को उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया था.
पीड़ित ने बताया कि चोरी के अनेक मामलों में इसी तरह आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया जाता है और कुछ समय बाद फाइल बंद कर दी जाती है. पीड़ित ने इस मामले की पुनः जांच करने की मांग की है जिस पर पुलिस अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है.
चोरी के मामले का खात्मा, पीड़ित ने लगाया पुलिस पर चोर को छोड़ने का आरोप - ट्रेक्टर चोरी
चुरहट थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर को पकड़ कर छोड़ दिया और आरोपी को बचाने में लगी हुई है. इस बात की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की है.
सीधी। चुरहट थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस मामले का खात्मा कर आरोपी को बचाने में लगी हुई है. पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर को पकड़ कर छोड़ दिया जिसकी शिकायत को लेकर पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.
पीड़ित ने बताया कि 24 जनवरी 2019 को उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट चुरहट थाना में दर्ज की गई, जहां चुरहट पुलिस ने 13 मार्च को चोर को हिरासत में ले लिया था और 14 मार्च को उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया था.
पीड़ित ने बताया कि चोरी के अनेक मामलों में इसी तरह आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया जाता है और कुछ समय बाद फाइल बंद कर दी जाती है. पीड़ित ने इस मामले की पुनः जांच करने की मांग की है जिस पर पुलिस अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है.
Body:वाइस ओवर(1)सीधी के चुरहट थाना पुलिस का एक कारनामा सामने आया है,जहाँ पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से शिकायत की गई,पीड़ित ने बताया कि 24 जनवरी2019 को उसका ट्रेक्टर ट्राली चोरी हो गयी,मामले की रिपोर्ट चुरहट थाना में दर्ज की गई,जहाँ चुरहट पुलिस ने 13 मार्च को चोर को हिरासत में ले लिया,ओर 14 मार्च को उसे वगैर किसी कार्यवाही कर छोड़ दिया,जबकि उस चोर ने पुलिस को बयान भी दिया कि ट्रेक्टर चोरी कर फला गांव में खड़ा है इसके बावजूद भी पुलिस ने वगैर कोई कार्यवाही किये ही चोरी के इस मामले पर खात्मा लगा दिया और फाइल बंद कर चुपचाप बैठ गयी,पीड़ित ने बताया कि पुलिस ऐसे चोरी के अनेक मामले को इसी तरह आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया जाता है और कुछ समय बाद फाइल बंद कर दी जाती है,वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हां आवेदक ने आवेदन दिया है,अक्सर ऐसे मामले समय के साथ खात्मा कर दिए जाते है,फिर भी आवेदन के निवेदन पर पुनः जांच कराई जाएगी।
बाइट(1)रमाशंकर दुबे(पीड़ित)
बाइट(2)अंजुलता पटले(asp सीधी मप्र )
Conclusion:बहरहाल सीधी में देखा जाए तो चोरी के मामले में अधिकतर मामले वगैर खुलासा किये ही बंद या खात्मा कर दिया जाता है,अनेक बार ऐसी घटना भी सामने आ चुकी है चोर को पकड़ कर छोड़ दिया जाता है,देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कुछ कार्यवाही करती है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र।