सीधी। जिले के बढोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की जमीन का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. बढोरा गांव में हरी प्रसाद भुजवा ने आरोप लगाया था कि गांव के ही दबंग सुनील शुक्ला ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया है. जिससे परेशान होकर हरि प्रसाद आत्महत्या करने की कोशिश की है.
वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पीड़ित पक्ष गरीब होने का नाजायज फायदा लेते हुए उनकी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बना दिया, हालांकि यह जरूर है कि उनकी 22 डिसमिल जमीन उन्होंने 2002 में खरीदी थी. उसके बावजूद भी हम प्रधानमंत्री आवास को गिराना नहीं चाहते, हमारी जमीन पर बना रहे लेकिन जितनी जमीन में दो घर बना लिए है उतनी जमीन हमें 22 डिसमिल में से दे दें विवाद खत्म हो जाएगा.
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत गरीब ने घर तो बना लिया लेकिन जमीन विवाद को लेकर लाभ नहीं मिल रहा है, दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. कही न कही राजस्व अमले या कहे पटवारी की गलती की वजह से सीमांकन सही नहीं हुआ जिससे दोनों पार्टियां भृमित हो गयी, ऐसे में देखना होगा कि जिला प्रशासन इस विवाद पर क्या निर्णय देता है.