सीधी। शुक्रवार के दिन जब सभी जगह दुकान बंद है जिले के वहीं रामपुर में सभी दुकानें खुली रही. यहां के दुकानदारों ने व्यापार बंद का सर्थमन नहीं किया. GST के विरोध में लगातार व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया था पर रामपुर में व्यापारी अपने ही व्यापारियों की बात नहीं मान रहे है. सभी लोग अपनी दुकानें खोले हुए है. लगता है रामपुर नैकिन के व्यापारी सीधी जिले के व्यापारियों से अलग है.
GST की प्रोसेस कठिन है और GST व्यापारियों के लिए एक कठिन समस्या के रूप में आ रही है, जिसके लिए आज शुक्रवार के दिन बंद का व्यापारियों ने समर्थन किया था पर दूसरी तरफ रामपुर में कोई भी दुकान को बंद नहीं किया गया है.
अब देखने वाली बात है कि आगे क्या कार्यवाही की जाती है. क्या सरकार पर इसका असर पड़ता है या नहीं. बहरहाल रामपुर में सभी दुकानें खुली रही है जो एक चिंता का कारण है, क्योंकि सीधी के व्यापारियों को रामपुर में तबज्जो नहीं दिया जा रहा है.