ETV Bharat / state

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र, पूजा-पाठ करने जुटने लगी भीड़ - center of faith

सीधी में जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर 15 दिनों से दूध जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है. जिसे देखकर लोगों ने चमत्कार मान लिया और पूजा-पाठ हवन शुरू कर दिया है.

neem-tree-becomes-the-center-of-faith
नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:54 PM IST

सीधी। जिले में पिछले 15 दिनों से जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर दूध जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है. लोगों ने इसे चमत्कार मान लिया और नीम के पेड़ पर देवी शक्ति मानते हुए पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया. वहीं कुछ पढ़े-लिखे लोग इसे सामान्य घटना मान रहे हैं.

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

सीधी जिला पंचायत के सामने लगा नीम का पेड़ अब लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ को देखकर लोग मान रहे हैं कि यह किसी देवी शक्ति का चमत्कार है. जिसे लेकर नीम के पेड़ के नीचे लोगों ने अब पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया है. पेड़ पर नारियल बांधकर मन्नतें मांग रहे हैं. यहां तक कि लेटकर नीम के पेड़ की परिक्रमा कर रहे हैं. लोगों की आस्था देखकर कुछ लोगों से जब पूछा गया तो कहने लगे कि नीम के पेड़ पर देवी का वास होता है. यह किसी देवी के चमत्कार हैं जो कई दिनों से नीम के पेड़ पर दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है.

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

इस मामले में सीधी एसडीएम का कहना है कि नीम पर लोगों की आस्था है. यह लोगों का व्यक्तिगत मामला है फिर भी यदि कोई शांति भंग जैसे हालात नजर आते हैं तो उस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. बहरहाल नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ की घटना पहले भी अनेक जगह पर सामने आ चुकी है. भारत आस्था वालों का देश है. जहां हर एक चमत्कारी घटना को आस्था मान लेते हैं और पूजा पाठ कर मन्नतें मांगने लगते हैं.

सीधी। जिले में पिछले 15 दिनों से जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर दूध जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है. लोगों ने इसे चमत्कार मान लिया और नीम के पेड़ पर देवी शक्ति मानते हुए पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया. वहीं कुछ पढ़े-लिखे लोग इसे सामान्य घटना मान रहे हैं.

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

सीधी जिला पंचायत के सामने लगा नीम का पेड़ अब लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ को देखकर लोग मान रहे हैं कि यह किसी देवी शक्ति का चमत्कार है. जिसे लेकर नीम के पेड़ के नीचे लोगों ने अब पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया है. पेड़ पर नारियल बांधकर मन्नतें मांग रहे हैं. यहां तक कि लेटकर नीम के पेड़ की परिक्रमा कर रहे हैं. लोगों की आस्था देखकर कुछ लोगों से जब पूछा गया तो कहने लगे कि नीम के पेड़ पर देवी का वास होता है. यह किसी देवी के चमत्कार हैं जो कई दिनों से नीम के पेड़ पर दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है.

नीम का पेड़ बना आस्था का केंद्र

इस मामले में सीधी एसडीएम का कहना है कि नीम पर लोगों की आस्था है. यह लोगों का व्यक्तिगत मामला है फिर भी यदि कोई शांति भंग जैसे हालात नजर आते हैं तो उस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. बहरहाल नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ की घटना पहले भी अनेक जगह पर सामने आ चुकी है. भारत आस्था वालों का देश है. जहां हर एक चमत्कारी घटना को आस्था मान लेते हैं और पूजा पाठ कर मन्नतें मांगने लगते हैं.

Intro:एंकर-- भारत देश मान्यता और देवी-देवताओं को मानने वाला देश माना जाता है सीधी में पिछले 15 दिनों से जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर दूध जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है लोगों ने देखा इसे चमत्कार मान लिया और आस्था बस नींम के पेड़ पर देवी शक्ति मानते हुए पूजा पाठ हवन शुरू कर दी वही कुछ पढ़े-लिखे लोग इसे सामान्य घटना मानते हैं तो वहीं आसपास के ग्रामीण इसे देवी चमत्कार मान रहे।



Body:वाइस ओवर(1) सीधी जिला पंचायत के सामने लगे नीम का पेड़ अब लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ को देखकर लोग मान रहे हैं कि यह किसी देवी शक्ति का चमत्कार है जिसे लेकर नीम के पेड़ के नीचे लोगों ने अब पूजा पाठ हवन शुरू कर दिया है पेड़ पर नारियल बांधकर मन्नते मांग रहे हैं यहां तक कि लेटकर नीम के पेड़ की परिक्रमा कर रहे हैं लोगों की आस्था देखकर हमने कुछ लोगों से जब पूछा तो कहने लगे नीम के पेड़ पर देवी का वास होता है यह किसी देवी के चमत्कार है जो कई दिनों से नीम के पेड़ पर दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है।
बाइट(1)रावेंद्र कुमार(स्थानीय)
बाइट(2)शरद गौतम(समाजसेवी)
वहीं इस मामले में सीधी एसडीएम का कहना है कि नीम पर लोगों की आस्था है यह लोगों का व्यक्तिगत मामला है फिर भी यदि कोई शांति भंग जैसे हालात नजर आते हैं तो उस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।।
बाइट(3)नीलाम्बर मिश्रा(एसडीएम सीधी मप्र)


Conclusion:बहरहाल नीम के पेड़ पर निकल रहे दूध जैसे तरल पदार्थ की घटना पहले भी अनेक जगह पर सामने आ चुकी है भारत आस्था वालों का देश है जहां हर एक चमत्कारी घटना को आस्था मान लेते हैं और पूजा पाठ कर मन्नतें मांगने लगते हैं।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
Last Updated : Feb 9, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.