सीधी। ब्रह्मा कुमारी प्रजापति आश्रम में राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित और उनके साथ भोपाल से ईश्वरी प्रजापति विश्वविद्यालय आश्रम से कुमारी रीना बहन पहुंची सीधी से रेखा बहन, अर्चना बहन के साथ जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय मीडिया संगोष्ठी के आयोजन में मीडिया बहतर समाज के लिए किस तरह से अपनी भूमिका अदा कर सकता है पर चर्चा हुई, इस पर कई पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. माउंट आबू से आए कमल दीक्षित ने कहा कि 50 के दशक की मीडिया और अबकी मीडिया में काफी बदलाव आया है, आज की पत्रकारिता व्यवसाय पर उतर चुकी है, जिसकी वजह से पत्रकारिता का स्तर बहुत नीचे गिर गया है.
कार्यक्रम में बालिका द्वारा नृत्य का आयोजन भी किया गया जिसने सबका मन मोह लिया,भोपाल से आई विना बहन ने कहा कि आज मानव भौतिकता में इतना आगे निकल गया है की अपने मन की शांति भूल गया है,जिसकी वजह से परेशानी, बीमारियां प्राकृतिक प्रकोप, जैसी परेशानियां सामने आ रही है, मानव को आज जरूरत है आत्मशांति की क्योंकि शांत मन ऊर्जा देता है, आज लोग बुरे कर्मों नशा जैसी बुरी चीज़ो में लिप्त है जिसके कारण मानव शरीर की उर्जा कम होती जा रही है,और इंसान अपने शरीर से हाथ धो बैठ रहा है ,मन शांत रहेगा तो विचार भी अच्छे उत्पन्न होगें.