सीधी। एमपीपीएससी 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें सीधी जिले ने टॉप 10 में 2 जगह बनाकर सीधी जिले का मान बढ़ाया है. ग्राम टीकट के रहने वाले अम्बिकेश प्रताप सिंह ने 6वीं रैंक हासिल की है तो वहीं सीधी गाड़ा के रहने वाले नंदन तिवारी को 9वीं रैंक प्राप्त हुई है. जैसे ही यह जानकारी लोगों को लगी लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में बधाई देने का तांता लगा रहा है, इतना ही नहीं लोगों ने छात्रों के घर जाकर भी बधाइयां दी. इसके अलावा सीधी का मान बढ़ाने वाले दोनों लोगों के परिवार वालों से सभी के साथ मिलकर मिठाइयां खिलाकर खुशियां बांटी.
अम्बिकेश को अजय सिंह राहुल ने दी शुभकामनाएं: बात करें दोनों टीकट के रहने वाले अम्बिकेश प्रताप सिंह चुरहट की तो वे सरस्वती स्कूल के मेधावी भी छात्र रहे हैं, वहीं वे अखंड प्रताप सिंह के नाती और अरूण प्रताप सिंह के बड़े बेटे हैं. मध्यम वर्गीय परिवार के रहने वाले अंबिकेश प्रताप सिंह की इस कामयाबी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं.
किसान के बेटे ने नाम किया रोशन: ग्राम गाड़ा के रहने वाले नंदन तिवारी को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, वह साधारण किसान की परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे स्वर्गीय उमाशंकर तिवारी के नाती व प्रभाकर तिवारी के बेटे हैं, जो साधारण फैमिली से आते हैं और उनका पूरा परिवार किसान के रूप में खेती किया करता है. छोटे से किसान के बेटे ने यह सफलता प्राप्त की है, नंदन तिवारी की सफलता पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला सहित सभी ने बधाई दी है.