ETV Bharat / state

MP Sidhi : हनुमान जी की प्रतिमा चोरी और खंडित करने से ग्रामीणों में नाराजगी, आरोपियों की तलाश में पुलिस - आरोपियों की तलाश में पुलिस

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में मंगलवार रात्रि अराजक तत्वों ने हनुमान जी की तीन मूर्तियों को चुराया और फिर खंडित कर दिया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह लगी. वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. एक ही रात में तीन जगहों पर घटना को अंजाम दिया गया. इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अराजक तत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. (Theft Hanuman statue) (Todfod Hanuman statue) (Anger among villagers) (Police search of accused)

Theft Hanuman statue
हनुमान जी की प्रतिमा चोरी और खंडित करने से ग्रामीणों में नाराजगी
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:47 PM IST

सीधी। दुरहबा तालाब से लेकर घोघरा देवी मंदिर के बीच में हनुमान जी की तीन मूर्तियां स्थापित थीं. जहां दो मूर्तियां पीपल के पेड़ के नीचे तो एक मूर्ति मंदिर में रखी हुई थी. गेदुरहबा तालाब-टिकुरा पहाड़ी के बीच में स्थापित पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने पत्थर से तोड़ते हुए खंडित कर दिया. डीकेएस. स्कूल के बगल में मूर्ति को चोर चुरा ले गए. घोघरा देवी मंदिर के गेट के पास मूर्ति को भी चुराने का प्रयास किया. वजनी होने की वजह से नहीं चुरा पाए. जिससे मूर्ति को पास में ही फेंक दिया.

ग्रामीणों में रोष : घटना की जानकारी जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार द्वारा सुबह पहले थाना प्रभारी अमिलिया केदार परोहा को दूरभाष के माध्यम से दी गई. अमिलिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जानकारी लगते ही चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम एवं सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद्र बागरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा है कि जिस तरह से अराजक तत्वों द्वारा हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है तथा आराध्य हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करते हुए चोरी किया गया है, पुलिस उन्हें जल्द से जल्द पकड़ते हुए कठोर कार्रवाई करे.

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, सेवादारों से हुई मारपीट, पुलिस कर रही जांच

पुलिस की मौजूदगी में किया गया विसर्जित : खंडित हनुमान जी की प्रतिमा को अमिलिया पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों एवं भक्तों द्वारा लाल कपड़े में लपेटकर सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया है. पहाड़ी जनपद सदस्य रवि सिंह परिहार ने बताया है कि 10 वर्ष पूर्व बासुकीनाथ से हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर यहां पर स्थापित किया था. परंतु जिस तरह से अराजक तत्वों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया है, इससे काफी दुखी हूं. हिंदू धर्म को लेकर किस तरह से कुठाराघात किया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है. हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करना एवं चोरी करना घृणित मानसिकता है. (Theft Hanuman statue) (Todfod Hanuman statue) (Anger among villagers) (Police search of accused)

सीधी। दुरहबा तालाब से लेकर घोघरा देवी मंदिर के बीच में हनुमान जी की तीन मूर्तियां स्थापित थीं. जहां दो मूर्तियां पीपल के पेड़ के नीचे तो एक मूर्ति मंदिर में रखी हुई थी. गेदुरहबा तालाब-टिकुरा पहाड़ी के बीच में स्थापित पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने पत्थर से तोड़ते हुए खंडित कर दिया. डीकेएस. स्कूल के बगल में मूर्ति को चोर चुरा ले गए. घोघरा देवी मंदिर के गेट के पास मूर्ति को भी चुराने का प्रयास किया. वजनी होने की वजह से नहीं चुरा पाए. जिससे मूर्ति को पास में ही फेंक दिया.

ग्रामीणों में रोष : घटना की जानकारी जनपद सदस्य पहाड़ी रवि सिंह परिहार द्वारा सुबह पहले थाना प्रभारी अमिलिया केदार परोहा को दूरभाष के माध्यम से दी गई. अमिलिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जानकारी लगते ही चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम एवं सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद्र बागरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा है कि जिस तरह से अराजक तत्वों द्वारा हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है तथा आराध्य हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करते हुए चोरी किया गया है, पुलिस उन्हें जल्द से जल्द पकड़ते हुए कठोर कार्रवाई करे.

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, सेवादारों से हुई मारपीट, पुलिस कर रही जांच

पुलिस की मौजूदगी में किया गया विसर्जित : खंडित हनुमान जी की प्रतिमा को अमिलिया पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों एवं भक्तों द्वारा लाल कपड़े में लपेटकर सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया है. पहाड़ी जनपद सदस्य रवि सिंह परिहार ने बताया है कि 10 वर्ष पूर्व बासुकीनाथ से हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर यहां पर स्थापित किया था. परंतु जिस तरह से अराजक तत्वों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया है, इससे काफी दुखी हूं. हिंदू धर्म को लेकर किस तरह से कुठाराघात किया गया है, वह बहुत ही निंदनीय है. हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करना एवं चोरी करना घृणित मानसिकता है. (Theft Hanuman statue) (Todfod Hanuman statue) (Anger among villagers) (Police search of accused)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.