सीधी। सड़क हादसे के बारे में जमोडी पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम बघवारी का रहने वाला था. जिसका नाम राजेश भुजवा उम्र 27 वर्ष था. वह सीधी से बघवारी की तरफ अपने घर जा रहा था. तभी वह हादसे का शिकार हो गया. जमोडी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के अनुसार ट्रक क्रमांक Gj12 bx 8087 था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Betul Accident बाइक को कुचलकर अनियंत्रित ट्रक क्रेन में घुसा, ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह जख्मी
ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार : पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वाहन को थाने में खड़ा कर लिया है. साथ ही पुलिस दूसरे एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है. उल्लेखनीय है कि सीधी जिले में हाइवे पर होने वाले सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं. तेज स्पीड इसका कारण है. साथ ही लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करते.