सीधी। शहर में स्थित साईं मैरिज गार्डन में बारात द्वारचार में लगने को तैयार थी. डीजे के धुन में बाराती नाच रहे थे. वहीं आतिशबाजी भी हो रही थी. तभी एक व्यक्ति के बंदूक से धांय से गोली निकली और युवक के पेट में जा घुसी. इससे वहां हड़कंप मच गया. ये घटना सीधी के दक्षिणी करौंदिया की है. बुधवार देर रात करीब 11 बजे शादी का जश्न गम में तब्दील हो गया है. यहां नाच-गाने के दौरान हर्ष फायरिंग हुई. हर्ष फायरिंग के दौरान ही युवक के पेट मे गोली जा धंसी.
लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग : दक्षिण करौदिया निवासी अंकित सिंह के शादी समारोह में ये वारदात हुई. वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन साईं मैरिज गार्डन में चल रहा था. बाराती डांस करते हुए चल रहे थे. बारात मैरिज गार्डन में पहुंच चुकी थी. इसी दौरान लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किया गया है. पहला फायर हवाई हुआ लेकिन दूसरे फायर से सनसनी फैल गई. युवक के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई. गोली लगने से घायल युवक ब्रह्मदेव सिंह दूल्हे का रिश्ते में भाई लगता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
घायल को रीवा रेफर किया : घायल युवक को तुरंत सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर घायल को रीवा के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में थाना प्रभारी जमोडी शेषमणि मिश्रा का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह गोली चलाने वाला कौन व्यक्ति था, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि हर्ष फायरिंग पर रोक लगी होने के बाद इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं. हर्ष फायरिंग की घटनाएं भिंड व मुरैना में ज्यादा होती हैं.