सीधी। सीधी जिला अस्पताल में एक दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है, जिस पर दुष्कर्म का आरोप है, वह फिलहाल जेल में है, लेकिन आरोपी पीड़िता से शादी के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के लिए कोर्ट को पत्र लिखेगी.
सीधी में छह माह पहले एक नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ सुनील कोल नाम के एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी पीड़िता को अपनाने के लिए राजी नहीं है, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एएसपी अंजुलता पटेल का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है, पीड़िता के बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट जो भी तय करेगी, उसके आगे की कार्रवाई की जाएगी.