ETV Bharat / state

मोबिलाइजर भर्ती घोटाला, बिना पात्र व्यक्ति को नहीं मिली नियुक्ति - secretary employment assistant

मोबिलाइजर भर्ती में घोटाला सामने आया है. इस भर्ती में पात्र व्यक्ति की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को पद पर नियुक्त कर दिया गया.

mobilizers recruitment scam
मोबिलाइजर्स भर्ती में फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:14 PM IST

सीधी। सरकार आदिवासी अंचल के लिए एक योजना के तहत मोबिलाइजर के पद की भर्ती करती है. लेकिन इस भर्ती में फर्जीवाड़ा कर सचिव और रोजगार सहायक ने पात्र व्यक्ति की जगह अपने चहेते को पद पर नियुक्त कर दिया.

  • फर्जीवाड़े का मामला

फर्जीबाड़े का खुलासा तब हुआ जब ग्राम पंचायत के दूसरे आवेदक लव कुश गुप्ता ने सचिव रोजगार सहायक के फर्जीवाड़े के कागज एकत्रित किए. ग्राम पंचायत के अधिकारियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में शिकायक दर्ज कराई गई. इसके बाद भी आवेदक की आपत्ति में ग्राम पंचायत और कर्मचारी बिना निराकरण किए ही. फर्जी तरीके से मुहर लगाते गए और मोबिलाइजर पद में नियुक्ति कर दी गई है.

  • आपत्तिकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

आपत्ति जताने वाले लव कुश प्रसाद गुप्ता को मोबिलाइजर की भर्ती होनी थी. ग्राम पंचायत खरवार में 6 फरवरी को भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत कर मिले दस्तावेजों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की गई. आवेदिका लक्ष्मी देवी गुप्ता का मेरिट लिस्ट में पहला नंबर में नाम आया. मोबिलाइजर पद के योजना लाभ के लिए आवेदिका की सभी आईडी को ग्राम पंचायत में फिर से ट्रांसफर करा दिया गया. आपत्ति पर लव कुश प्रसाद गुप्ता ने शिकयत भी दर्ज कराई थी. लेकिन उस पर अभी पंचायत समेत अधिकारियों ने कोई अमल नहीं किया.

सीधी। सरकार आदिवासी अंचल के लिए एक योजना के तहत मोबिलाइजर के पद की भर्ती करती है. लेकिन इस भर्ती में फर्जीवाड़ा कर सचिव और रोजगार सहायक ने पात्र व्यक्ति की जगह अपने चहेते को पद पर नियुक्त कर दिया.

  • फर्जीवाड़े का मामला

फर्जीबाड़े का खुलासा तब हुआ जब ग्राम पंचायत के दूसरे आवेदक लव कुश गुप्ता ने सचिव रोजगार सहायक के फर्जीवाड़े के कागज एकत्रित किए. ग्राम पंचायत के अधिकारियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में शिकायक दर्ज कराई गई. इसके बाद भी आवेदक की आपत्ति में ग्राम पंचायत और कर्मचारी बिना निराकरण किए ही. फर्जी तरीके से मुहर लगाते गए और मोबिलाइजर पद में नियुक्ति कर दी गई है.

  • आपत्तिकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

आपत्ति जताने वाले लव कुश प्रसाद गुप्ता को मोबिलाइजर की भर्ती होनी थी. ग्राम पंचायत खरवार में 6 फरवरी को भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत कर मिले दस्तावेजों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की गई. आवेदिका लक्ष्मी देवी गुप्ता का मेरिट लिस्ट में पहला नंबर में नाम आया. मोबिलाइजर पद के योजना लाभ के लिए आवेदिका की सभी आईडी को ग्राम पंचायत में फिर से ट्रांसफर करा दिया गया. आपत्ति पर लव कुश प्रसाद गुप्ता ने शिकयत भी दर्ज कराई थी. लेकिन उस पर अभी पंचायत समेत अधिकारियों ने कोई अमल नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.