सीधी। लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने ग्रीन जोन में काम शुरु करने के निर्देश दिए हैं. सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत में सीईओ के निर्देशन पर एडिशनल सीईओ द्वारा पंचायत कुसमी के दूरस्थ ग्राम खरसोती का चयन कर लिया गया है. कलेक्टर ने साइट का चयन कर लिया है, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा.
देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. जिसे लेकर सीधी जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जनपद कुसमी के खरसोती गांव में शासन द्वारा मनरेगा के तहत काम शुरू किया जा रहा है.
मनरेगा को लेकर एडिशनल सीईओ कुंवर सिंह आजाद ने गांव में जाकर मजदूरों से सलाह मशवरा किया. जिसमें सभी लोगों ने उत्साह के साथ सहमति दी और डग पोंड खेत तालाब, मेड़ बंधान बोल्डर चेक डैम में कार्य प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया गया. निर्माण कार्य भी बुधवार से ग्राम पंचायत में शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान सरपंच, पंचायत सचिव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
बहरहाल ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम की शुरुआत होने से बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. जिससे लॉकडाउन में बाहर जाने की नौबत नहीं आएगी. वहीं गांव में ही रोजगार मिलने से गरीबों की रोजी-रोटी का इंतेजाम हो जाएगा.