सीधी। कुछ बमदाशों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की. मामला सीधी के जमोडी थाना क्षेत्र के पड़रा गांव की है. जहां 12 बदमाश घर में घुसे और एक महिला व दो युवतियों पर लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
पीड़िता ने बताया कि हम गरीबों की पुलिस नहीं सुनती है. तीन बार आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई. लेकिन पुलिस उन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जमोरी थाने में महिलाओं की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
महिला का बदमाशों से जमीनी विवाद चल रहा है. उसी बात को लेकर बदमाश आए दिन महिला और उसके परिजनों को धमका रहे थे. जिसको लेकर पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की ओर से मामला दर्ज नहीं किया.