सीधी। राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल सीधी पहुंचे और अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही कलेक्ट्रट सभागार में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही.
राज्य मंत्री ने बरीगवां गांव में गौशाला का शिलान्यास किया, इस मौके पर राज्य मंत्री रामखेलावन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर बना रहे वहीं मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भी प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को लेकर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है. मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सरकार कोशिश कर रही है, किसी तरह से विकास की रफ्तार में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे बढ़ चुके हैं.
बहरहाल, राज्य मंत्री रामखेलावन ने विकास कार्यों में तेजी लाने मध्यप्रदेश में विकास की रफ्तार को तेज करने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर सरकार का अधिक फोकस रहेगा, देखना होगा कि मंत्री के दावे कितने सच निकलते हैं.