सीधी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल इन दिनों सीधी क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वे इस क्षेत्र में विकास योजनाओं और खासकर आदिवासी अंचल में पैसा एक्ट को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे. ये उनका सीधी का पहला दौरा है. राज्यपाल शासकीय हेलिकॉप्टर द्वारा चमराडोल हेलिपैड पहुंचे. जहां जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल परसिली रेस्ट हाउस रवाना हो गए.
योजनाओं की समीक्षा की: राज्यपाल पटेल के परसिली रेस्ट हाउस पहुंचते ही आदिवासी संस्कृति से उनका स्वागत किया गया. उनके सम्मान में सैला नृत्य और गुदुम वाद्य यंत्र की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. यहां पटेल ने एक बैठक भी ली. इसमें उन्होंने जिले में पैसा एक्ट के क्रियान्वयन और गरीब एवं वंचित वर्गों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस मौके पर कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, एडीजीपी रीवा केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय, एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ क्षितिज कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Must Read: राज्यपाल मंगू भाई पटेल से जुड़ी खबरें पढ़ें |
सिंगरौली के चरगोड़ा गांव पहुंचेः राज्यपाल मंगुभाई पटेल सिंगरौली के चरगोड़ा गांव भी पहुंचे. यहां उन्हें परेड की सलामी दी गई. राज्यपाल ने यहां लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन कर दिव्यांगों को उपकरण बांटे. महिला स्वयं सहायता समूहों की बहनों द्वारा बनाए उत्पादों को देखकर उनके काम को सराहा. उनसे बातचीत भी की. राज्यपाल ने हितग्राहियों से सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी भी ली.
बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेशः कार्यक्रम में मौजूद सांसद रीती पाठक ने राज्यपाल को जिले की विशेषताओं से अवगत कराया. राज्यपाल ने कहा कि बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ ही गरीब आदिवासी समुदाय के बच्चों में होने वाले सिकल सेल एनीमिया रोग के उपचार और निदान की जानकारी भी दी. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने वृक्षारोपण किया. उन्होंने बैगा जाति के हितग्राही के आवास पर जाकर भोजन किया और सीधी के लिए रवाना हो गए.