सीधी। लोक सेवा केंद्र में एक छत के नीचे लोगों को अनेक तरह की सेवाएं दी जा रहीं हैं.लोगो को महीनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब एक दो घण्टे में ही लोगो को अनेक समस्याओं का निदान तत्काल मिल रहा है. समस्या निपटने से लोगों के समय की बचत हो रही है. मामूली शुल्क देकर जरूरी कागजात लोगों को मिल रहे हैं.
जिले में एक ही छत के नीचे लोगों को 436 सेवाएं दी जा रही हैं. पहले लोगों को एक डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. लोक सेवा केंद्र में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं मध्यप्रदेश शासन ने लोक सेवा केंद्र की स्थापना इसी उद्देश्य के साथ की गई थी कि लोगों को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मिल सकें. जो अब कारगर सिद्ध हो रही है.