ETV Bharat / state

सीधी पहुंचा टिड्डी दल कर रहा नुकसान, खदेड़ने में जुटा प्रशासन - sidhi upper collector dp verma

कोविड-19 से अभी तक सीधी के लोगों को निजात नहीं मिली थी कि दूसरा संकट टिड्डियों का दल पहुंचने से खड़ा हो गया है. भारी संख्या में रीवा से चलकर सीधी के चुरहट इलाके में पहुंचे टिड्डियों के दल हरे भरे पेड़-पौधों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिन्हें खदेड़ने के लिए जिला प्रशासन कोशिश में जुटा हुआ है.

locust reaches sidhi district of madhya pradesh
सीधी पहुंचा टिड्डी दल
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:50 AM IST

सीधी। जिले में इन दिनों टिड्डियों के दल के पहुंचने से किसान और आम जनता परेशान है. टिड्डियों का यह दल सतना से सीधी पहुंचा है. यह दल पाकिस्तान से चलकर भारत पहुंचा, इस दल में करोड़ों टिड्डियां हैं और जिस पेड़ पर बैठ गईं, तो उस पेड़ में सिर्फ टिड्डियां ही दिखाई देती हैं.

सीधी में टिड्डी दल ने किया किसानों को परेशान

जिस इलाके में यह जाती हैं, करीब 10 से 12 किलोमीटर का एरिया पूरा टिड्डियों से भर जाता है. जिस खेत में ये टिड्डियों का दल रात भर बैठ जाता है, उस खेत की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देता है.

कृषि विभाग टिड्डी दल को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी में रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर रहा है. वहीं पुलिस विभाग भी सायरन बजाकर टिड्डी दल को भागने की कोशिश कर रहा है.

यह टिड्डियों का दल ज्यादातर सोन नदी किनारे बसे गांवों को प्रभावित कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी की फसल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इन टिड्डी दल के पहुंचने से ग्रामीण इलाकों के लोग दहशत में हैं.

अपर कलेक्टर डीपी वर्मा ने बताया कि प्रदेश में दाखिल हुए टिड्डियों का दल सतना और रीवा पहुंचा, जिसके बाद सीधी पहुंचा है. कृषि अधिकारियों के नेतृत्व में एक दल बनाया गया है, जो टिड्डियों को खदेड़ने का काम कर रहा है.

बहरहाल सीधी में इन टिड्डियों ने अभी तक किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं किया है, लेकिन लोग खौफ जदा हैं. वहीं प्रशासन जल्द टिड्डी दल को भगाने का दावा कर रहा है.

सीधी। जिले में इन दिनों टिड्डियों के दल के पहुंचने से किसान और आम जनता परेशान है. टिड्डियों का यह दल सतना से सीधी पहुंचा है. यह दल पाकिस्तान से चलकर भारत पहुंचा, इस दल में करोड़ों टिड्डियां हैं और जिस पेड़ पर बैठ गईं, तो उस पेड़ में सिर्फ टिड्डियां ही दिखाई देती हैं.

सीधी में टिड्डी दल ने किया किसानों को परेशान

जिस इलाके में यह जाती हैं, करीब 10 से 12 किलोमीटर का एरिया पूरा टिड्डियों से भर जाता है. जिस खेत में ये टिड्डियों का दल रात भर बैठ जाता है, उस खेत की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देता है.

कृषि विभाग टिड्डी दल को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ी में रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर रहा है. वहीं पुलिस विभाग भी सायरन बजाकर टिड्डी दल को भागने की कोशिश कर रहा है.

यह टिड्डियों का दल ज्यादातर सोन नदी किनारे बसे गांवों को प्रभावित कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी की फसल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इन टिड्डी दल के पहुंचने से ग्रामीण इलाकों के लोग दहशत में हैं.

अपर कलेक्टर डीपी वर्मा ने बताया कि प्रदेश में दाखिल हुए टिड्डियों का दल सतना और रीवा पहुंचा, जिसके बाद सीधी पहुंचा है. कृषि अधिकारियों के नेतृत्व में एक दल बनाया गया है, जो टिड्डियों को खदेड़ने का काम कर रहा है.

बहरहाल सीधी में इन टिड्डियों ने अभी तक किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं किया है, लेकिन लोग खौफ जदा हैं. वहीं प्रशासन जल्द टिड्डी दल को भगाने का दावा कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.