सीधी। जिला मुख्यालय कार्यालय में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कमलनाथ सरकार के पोस्टर लगे हुए हैं. जो कमलनाथ सरकार की योजनाओं का बखान कह रहे हैं, हालांकि जब इन पोस्टर्स पर मीडिया की नजर पड़ी, तो जिला प्रशासन के कान खड़े हुए और जल्द बैनर पोस्टर हटाने की बात कही.
अपर कलेक्टर डीपी बर्मन ने कहा कि, सरकार बदलने के बाद अगर किसी कार्यालय में पूर्व की सरकार की योजनाओं के पोस्टर्स लगे हैं, तो वो नियमों के खिलाफ है. इस पर आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.