सीधी। जिले के कोतवाली थाना परिसर से एक फोटो इन दिनों प्रदेश में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह फोटो थाना प्रभारी के कमरे के अंदर व थाना के अंदर बने बंदीगृह का है. (journalist photo viral in sidhi)
क्या है मामलाः मामला शनिवार देर शाम का है जहां नीरज कुंडे की रिहाई को लेकर समाजसेवियों के द्वारा थाना कोतवाली परिसर के सामने धरना दिया जा रहा था. जहां निजी चैनल के पत्रकार कनिष्क तिवारी को थाना प्रभारी व उनके स्टाफ को थाने उठा कर ले गए. उनके साथ कई अन्य लोग भी थे. इनके साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया साथ ही सभी के कपड़े उतरवा दिए. (sidhi police action)
-
ये मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले के YouTubers हैं
— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पता नहीं कौन सा अपराध है इनका
लेकिन कोई भी अपराध इतना गंभीर नहीं हो सकता इनके द्वारा की थाने में इन्हें ऐसे खड़ा कर दिया जाय
ये human rights और human dignity का खुला मज़ाक है
कोई गलत है या आरोपी है
तो भी ऐसा नहीं होना चाहिए pic.twitter.com/ZXKqrdv8Nv
">ये मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले के YouTubers हैं
— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) April 7, 2022
पता नहीं कौन सा अपराध है इनका
लेकिन कोई भी अपराध इतना गंभीर नहीं हो सकता इनके द्वारा की थाने में इन्हें ऐसे खड़ा कर दिया जाय
ये human rights और human dignity का खुला मज़ाक है
कोई गलत है या आरोपी है
तो भी ऐसा नहीं होना चाहिए pic.twitter.com/ZXKqrdv8Nvये मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले के YouTubers हैं
— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) April 7, 2022
पता नहीं कौन सा अपराध है इनका
लेकिन कोई भी अपराध इतना गंभीर नहीं हो सकता इनके द्वारा की थाने में इन्हें ऐसे खड़ा कर दिया जाय
ये human rights और human dignity का खुला मज़ाक है
कोई गलत है या आरोपी है
तो भी ऐसा नहीं होना चाहिए pic.twitter.com/ZXKqrdv8Nv
कांग्रेस ने जताई नाराजगीः थान के अंदर की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो कांग्रेस व वरिष्ठ समाजसेवियों ने नाराजगी जताई. साथ ही साथ उन्होंने यह चिंता व्यक्त की. कांग्रेस ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथे स्तंभ होता है. अगर इन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो आमजन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. जिले की पूर्व कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एडवोकेट रंजना मिश्रा सहित सभी लोगों ने नाराजगी जताई है. (congress oppose police activity in sidhi)
बात करने से बच रहे एसपीः पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव इन सब बातों से बचते हुए नजर आ रहे हैं. इन बातों में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. वास्तव में अंदर क्या हुआ कैसे हुआ यह किसी को पता नहीं है. अंदर से फोटो का वायरल होना समाज और आम लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बना है.
क्या कहते हैं कनिष्क तिवारीः इस तस्वीर में दिख रहे लोगों में हम दो पत्रकार हैं. एक मैं और एक मेरा कैमरामैन. बाकी सभी स्थानीय नाट्यकर्मी और आरटीआई ऐक्टिविस्ट हैं, जो एक मामले में रंगकर्मी नीरज कुंदेर की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. स्थानीय पुलिस ने नीरज कुंदेर को फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. नाट्यकर्मी इसी का विरोध कर रहे थे. मैं अपने कैमरामैन के साथ कवरेज करने गया था.
MP में पकड़े गए थे JMB के 4 आतंकी, NIA करेगी मामले की जांच
पूरे मामले को लेकर एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की थाने अंदर की फोटो वायरल होना ही नियमों की अवहेलना है, इसलिए थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी वा अमिलिया प्रभारी थाना प्रभारी अभिषेक सिँह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आगे विभागीय जांच के द्वारा रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.