सीधी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया, वहीं सीधी में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल दिखाई दिया. सभी सड़कें, मार्केट, दुकानें, पेट्रोल पंप, ऑटो, रिक्शा सब बंद दिखाई दिए, साथ ही चौराहों पर करोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य अमला की टीम मौजूद रही.
सीधी में जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल दिखाई दिया सुबह से ही लोग अपने घरों में कैद हो गए थे. सभी दुकानें, मार्केट, पेट्रोल पंप, सड़के सब सूनी थी. चौराहों पर पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी नजर आए, शहर में चलने वाले ऑटो, रिक्शा, बस सब पूरी तरह थमें हुए दिखे.
इस दौरान सिकंदराबाद और गुजरात से आए दो लोग सस्पेक्टेड पाए गए हैं, जिनकी जांच में मशीन, रेड लाइट दिखा रही थी. साथ ही शरीर का टेंपरेचर 38 के आसपास था. जिन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. शाम के 5 बजते ही लोग अपने घरों के दरवाजे पर खड़े होकर कोरोना की जंग में लगे कर्मियों के लिए थाली,घंटी बजाकर स्वागत किया.