सीधी। गुजरात और महाराष्ट्र से चलकर निसर्ग तूफान का खतरा विंध्य क्षेत्र के सीधी जिले से भी टल गया है, अब तूफान की तीव्रता भी कम हो गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि सीधी जिले में भी गुरुवार को निसर्ग तूफान का प्रभाव पड़ सकता है. जिसके चलते लोग दहशत में थे. हालांकि, तूफान का असर नहीं होने की खबर मिलते ही लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं, जिले में शाम के वक्त मूसलाधार बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने सीधी जिले में निसर्ग तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी, निसर्ग तूफान के बेअसर होने की खबर मिलते ही लोगों ने राहत की सांस ली. शाम के वक्त मौसम विभाग के बताए अनुसार मूसलाधार बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इस दौरान हल्की हवाएं भी चल रही थी.
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आमजनों से सतर्कता बरतने की अपील की थी और लोगों को घरों में रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा था. उन्होंने सभी को सुरक्षित जगह पर रहने की अपील करते हुए कहा था कि आपातकालीन स्थिति में निकटतम राजस्व एवं पुलिस अधिकारी को सूचित करें, ताकि प्रशासन तत्काल मदद कर सके.