ETV Bharat / state

Gond irrigation project: डैम निर्माण के विरोध में तीन माह से अनशन: ग्रामीणों से गोपद नदी में किया जल सत्याग्रह, सरकार पूरी नहीं कर रही मांग

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के सोनगढ़ में वृहद सिंचाई डैम बनाने के विरोध में जनता लगातार आंदोलन करती आ रही है. तीन महिने से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी जब प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामीणों ने गोपद नदी में जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया. लोगों की मांग है कि सोनगढ़ में बांध का निर्माण न किया जाए. बांध निर्माण होने से सीधी व सिंगरौली जिले के कई गांव मुख्यधारा से कट जाएगे. जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन जाएगा. (Gond irrigation project) (Protest against dam construction in sidhi)

Protest against dam construction in sidhi
डैम निर्माण के विरोध में जल सत्याग्रह
author img

By

Published : May 25, 2022, 8:29 AM IST

सीधी। कुसमी जनपद पंचायत के सोनगढ़ में बन रहे गौण सिंचाई परियोजना के तहत वृहद बांध के विरोध में लोगों का अक्रोश नहीं थम रहा है. क्षेत्रवासी पिछले तीन महिने से डैम को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक इस डैम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिसके बाद समस्त ग्रामीण गोपद नदी जाकर जल सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध जता रहे हैं. किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई थी. आंदोलन में किसान संघ के सभी कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. आंदोलनकारियों की मांग है कि सोनगढ़ में बांध का निर्माण न किया जाए.

Protest against dam construction in sidhi
डैम निर्माण के विरोध में जल सत्याग्रह

ग्रामीणों की सरकार से मांग: ग्रामीण रामकिशोर का कहना है कि विगत 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. हम यहां लगातार अनशन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी हैं. हमारी केवल इतनी ही मांग है कि जहां पर शासन ने पहले बाध बनाने के लिए कहा था जो जाल पानी क्षेत्र कहलाता है, वहीं पर बांध बने. यहां बाध बनने से हमारे 8 गांव व सिंगरौली जिले के 6 गांव मुख्यधारा से कट जाएंगे. जब सड़क ही बंद कर दी जाएगी गांव वालों का जीना दूभर हो जाएगा.

satna farmers protest: मुआवजे की मांग 4 दिन से पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़े किसान, प्रशासन परेशान

प्रशासन की आंदोलन पर नजर: इस पूरे मामले को लेकर कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा (Kusmi SDM RK Sinha) ने कहा कि ग्रामीण कई महीनों से शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं. यह समन्वय अभी नहीं बन पा रहा है, जिसके लिए ग्रामीण अनशन कर रहे हैं. कोई भी अप्रिय घटना ना घटे, उसके लिए हम और हमारी टीम लगातार नजर रखे हुए है.

(Gond irrigation project) (Protest against dam construction in sidhi) (jal satyagraha from villagers in Gopad river)

सीधी। कुसमी जनपद पंचायत के सोनगढ़ में बन रहे गौण सिंचाई परियोजना के तहत वृहद बांध के विरोध में लोगों का अक्रोश नहीं थम रहा है. क्षेत्रवासी पिछले तीन महिने से डैम को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक इस डैम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिसके बाद समस्त ग्रामीण गोपद नदी जाकर जल सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध जता रहे हैं. किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई थी. आंदोलन में किसान संघ के सभी कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. आंदोलनकारियों की मांग है कि सोनगढ़ में बांध का निर्माण न किया जाए.

Protest against dam construction in sidhi
डैम निर्माण के विरोध में जल सत्याग्रह

ग्रामीणों की सरकार से मांग: ग्रामीण रामकिशोर का कहना है कि विगत 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. हम यहां लगातार अनशन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी हैं. हमारी केवल इतनी ही मांग है कि जहां पर शासन ने पहले बाध बनाने के लिए कहा था जो जाल पानी क्षेत्र कहलाता है, वहीं पर बांध बने. यहां बाध बनने से हमारे 8 गांव व सिंगरौली जिले के 6 गांव मुख्यधारा से कट जाएंगे. जब सड़क ही बंद कर दी जाएगी गांव वालों का जीना दूभर हो जाएगा.

satna farmers protest: मुआवजे की मांग 4 दिन से पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़े किसान, प्रशासन परेशान

प्रशासन की आंदोलन पर नजर: इस पूरे मामले को लेकर कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा (Kusmi SDM RK Sinha) ने कहा कि ग्रामीण कई महीनों से शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं. यह समन्वय अभी नहीं बन पा रहा है, जिसके लिए ग्रामीण अनशन कर रहे हैं. कोई भी अप्रिय घटना ना घटे, उसके लिए हम और हमारी टीम लगातार नजर रखे हुए है.

(Gond irrigation project) (Protest against dam construction in sidhi) (jal satyagraha from villagers in Gopad river)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.