सीधी। सीधी में सोमवार को चार कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं. इन मरीजों का स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर और फूल देकर विदा किया. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तीन बची है. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
कोरोना को मात देने वाले चारों मरीज मुंबई से लौटे थे. जिनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखकर इनका इलाज किया गया था. इनमें से एक मरीज कोल्हूडीह गांव का है, एक पटपरा गांव का बताया गया है और 2 मरीज ददरी गांव के हैं.
सभी मुंबई स्टेशन में कैंटीन पर काम करते थे जिन्हें आज पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है. चारों मरीजों को स्वास्थ्य अमले ने ताली बजाकर और फूल देकर स्वागत किया. सीएमएचओ डॉ बीएल मिश्रा का कहना है कि सीधी के लिए यह गौरव की बात है 7 मरीजों में 4 मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. हालांकि इन चारों मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.