सीधी। बिसेंधा बांध में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. कमचड़ गांव का एक बच्चा बांध में डूब गया, जबकि तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हादसा उस वक्त जब हुआ जब चारों बच्चे नहाने गए थे, तभी सभी बच्चे बांध की गहराई में चले गए और चीखने लगे.
बच्चों की आवाज सुनकर पास में मौजूद लोगों ने तीन बच्चों को बचा लिया, जबकि 18 साल का लकी द्विवेदी बांध में डूब गया. गोताखोर लकी की लाश खोजने में जुटे हुए हैं, जबकि लकी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
कोतवाली पुलिस का कहना है अभी तक मर्ग कायम नहीं किया गया है. शव मिलते ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.
बहरहाल इन दिनों बांध में डूबने की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं. बरसात का पानी बांध में भर जाने की वजह से गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है, यही वजह है कि जिससे तैरते नहीं बनता उसके लिए एक मुसीबत खड़ी हो जाती है, ऐसे में परिजनों को ध्यान देने की जरूरत है.