सीधी। पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया, विधायक ने परिजनों से कहा कि वे उनके साथ है. हर संभव मदद करने को तैयार हूं. वहां मौजूद सिविल सर्जन डॉ इंद्रजीत गुप्ता और अन्य चिकित्सकों ने बेहतर उपचार की जानकारी दी, विधायक ने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के शुरुआती लक्षण मिलते ही पास के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.
हेल्प डेस्क का लिया जायजा
कमलेश्वर पटेल ने हेल्प डेस्क में जाकर उनकी कार्य पद्धति का जायजा लिया, वहीं अध्ययनरत नर्सिंग छात्राओं द्वारा संचालित कोरोना हेल्प डेस्क नंबर 1075 जिस पर संपर्क करने के बाद होम क्वॉरंटाइन और अन्य कोरोना रोगियों के उपचार की जानकारी प्रदान की जाती है.
कोरोना सेंटर में बरपा हंगामा, मरीजों ने घटिया क्वालिटी का भोजन परोसने का लगाया आरोप
यह केंद्र अध्ययनरत नर्सिंग छात्राओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिले के पॉजिटिव कोरोना रोगियों का डाटा तैयार किया जाता है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है. मास्क लगाएं, पर्याप्त दूरी बनाएं और कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें, जिससे कि हम सभी सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें.